डीन एल्गर तीसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब ये 12वां खिलाड़ी करेगा उनकी जगह बल्लेबाजी - News Summed Up

डीन एल्गर तीसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब ये 12वां खिलाड़ी करेगा उनकी जगह बल्लेबाजी


डीन एल्गर तीसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर, अब ये 12वां खिलाड़ी करेगा उनकी जगह बल्लेबाजीनई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa 3rd Test: रांची में खेले जा रहे तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में अब साउथ अफ्रीकाई टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर अब आगे इस मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। डीन एल्गर को सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद वे इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। डीन एल्गर की जगह अब एक दूसरा बल्लेबाज बल्लेबाजी करने उतरेगा।दरअसल, फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकाई टीम के ओपनिंग बैट्समैन डीन एल्गर को 10वें ओवर में उमेश यादव की तेज बाउंसर सिर में लगी थी, जिसके बाद वे जमीन पर गिर गए थे। इसके बाद अंपायर ने उनका हालचाल पूछा और तुरंत फीजियो को बुलाया गया। भारतीय खिलाड़ी भी चिंता की स्थिति में पहुंच गए, क्योंकि कई बार इस तरह के बाउंसर बड़े घातक हो जाते हैं।चायकाल से पहले हुए इस हादसे के बाद चाय के लिए टीमों को बुला लिया गया और बाद में डीन एल्गर बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। पहले मैच में शतक जड़ने वाले डीन एल्गर की जगह डेन पीट बल्लेबाजी करने उतरे। कुछ ही देर बाद उनके concussion substitute का ऐलान कर दिया। डीन एल्गर की जगह अब थ्यूनस डिब्राएन बल्लेबाजी करने उतरेंगे।बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर जिस समय चोटिल हुए उस समय वे 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 55.17 के स्ट्राइकरेट से 16 रन बनाने के बाद उनको रिटायर्ड हर्ट करार दे दिया गया। हालांकि, अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आइसीसी के नए नियमों के मुताबिक ऐसी स्थिति में कोई दूसरा खिलाड़ी उनकी जगह खेल सकता है।ये है आइसीसी का नियमअगर किसी टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज को सिर में या सिर के आसपास चोट लगती है तो वे टेस्ट कराने के बाद अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को खिला सकता है। ठीक ऐसा ही गेंदबाजों के साथ है। अगर उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वे किसी और से बाकी के मैच में गेंदबाजी कराने के लिए बोल सकते हैं। ये नियम इसी साल आइसीसी ने लागू किया था।Posted By: Vikash Gaurअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 10:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...