दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने यहां तीखी झड़प और हाथापाई के बीच संपन्न हुई वार्षिक आम बैठक के दौरान रविवार को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को अपना नया लोकपाल नियुक्त किया. डीडीसीए ने विज्ञप्ति में कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित किया लेकिन विवादों का हिस्सा रहे इस क्रिकेट संघ के सूत्रों ने बताया कि एजीएम में नाटकीय हालात देखने को मिले. और इस घटना की आलचोना गौतम गंभीर ने भी की है. डीडीसीए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को सदस्यों ने नया लोकपाल नियुक्त किया है.' पता चला है कि डीडीसीए को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है
Source: NDTV December 29, 2019 16:18 UTC