Bengaluru Car Accident Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भीषण सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जो दिखाता है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. भला हो कि डिवाइडर से कार के टकराने से हुई आवाज सुनकर युवक तुरंत ही दूसरी साइड हट गए. हादसे का यह वीडियो 8 जनवरी 2025 की देर रात का है, जहां एक भीषण दुर्घटना में लोगों की जान जाते-जाते बच गई. तभी कार के डिवाइडर से टकराने की तेज आवाज़ सुनकर वे सतर्क हो गए. पुलिस ने बताया है कि दुर्घटना के समय कार चालक शराब के नशे में था.
Source: NDTV January 11, 2026 06:31 UTC