डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार ₹1 लाख करोड़ के पार: फाइनेंशियल ईयर-2023 में 12% से ज्यादा की ग्रोथ, पिछले साल यह आंकड़ा ₹95,000 करोड़ था - News Summed Up

डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार ₹1 लाख करोड़ के पार: फाइनेंशियल ईयर-2023 में 12% से ज्यादा की ग्रोथ, पिछले साल यह आंकड़ा ₹95,000 करोड़ था


Hindi NewsBusinessMinistry Of Defence Says Defence Production Exceeds $12 Billion For First Timeडिफेंस प्रोडक्शन पहली बार ₹1 लाख करोड़ के पार: फाइनेंशियल ईयर-2023 में 12% से ज्यादा की ग्रोथ, पिछले साल यह आंकड़ा ₹95,000 करोड़ थानई दिल्ली 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइनेंशियल ईयर 2022-23 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। इस बात की जानकारी डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अभी डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू 1,06,800 करोड़ रुपए है। यह आंकड़ा प्राइवेट डिफेंस इंडस्ट्रीज का डेटा आने के बाद और बढ़ जाएगा।फाइनेंशियल ईयर-2023 में 12% से ज्यादा की ग्रोथFY-23 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू में FY-22 की तुलना में 12% से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। FY 2021-22 में यह आंकड़ा 95,000 करोड़ रुपए था।भारत पिछले एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा हथियार इंपोर्टरसरकार ने कहा, 'हम रूस जैसे देशों से इम्पोर्ट पर अपनी निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत पिछले एक दशक में दुनिया का सबसे बड़ा हथियार इंपोर्टर रहा है। देश अपनी लगभग आधी मिलिट्री सप्लाई के लिए रूस पर निर्भर है।भारत के लोकल डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू बढ़कर 1.07 ट्रिलियन रु हुईडिफेंस मिनिस्ट्री ने बयान में कहा कि 31 मार्च को खत्म फाइनेंशियल ईयर में भारत के लोकल डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू बढ़कर 1.07 ट्रिलियन रुपए हो गई है और कुछ प्राइवेट डिफेंस कंपनियों के डेटा आने के बाद इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।मिनिस्ट्री ने कहा, 'सरकार डिफेंस इंडस्ट्रीज और उनके एसोसिएशन के साथ लगातार काम कर रही है, ताकि उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दूर किया जा सके और देश में डिफेंस प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा सके।'भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट पिछले FY में 24% बढ़ामिनिस्ट्री ने बताया कि जारी किए गए डिफेंस-इंडस्ट्री लाइसेंसों की संख्या हाल के सालों में लगभग तीन गुना हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट भी पिछले फाइनेंशियल ईयर में 24% बढ़कर लगभग 160 बिलियन रुपए हो गया है।क्या-क्या एक्सपोर्ट करता है भारत? भारत डोर्नियर-228 विमान, आर्टिलरी गन्स, रूस के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत बनी ब्रह्मोस मिसाइल, रडार्स, आर्मर्ड व्हीकल्स, रॉकेट एंड लॉन्चर, गोला-बारूद (एम्यूनिशन) और अन्य इक्विपमेंट्स एक्सपोर्ट करता है।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2023 12:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */