Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDigital Baal Mela Transport Minister Pratap Singh Said Central Government Should Reduce The Price Of Petrol And Diesel, Pm Listen To The Voice Of The Childrenडिजिटल बाल मेला-2021: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह वर्चुअली हुए रुबरु, कहा- बच्चों की आवाज सुनें केंद्र सरकार, कम करें पेट्रोल-डीजल के दामजयपुर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकडिजीटल बाल मेला के लाइव सेशन में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बच्चों से किया वर्चुअली संवाददेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सोमवार को डिजिटल बाल मेला के लाइव सेशन में बच्चों ने जमकर अपने सवाल उठाएं। फ्यूचर सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे डिजिटल बाल मेला 2021 में बच्चों ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से बच्चों से वर्चुअली संवाद किया। जिसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बच्चों के सवालों पर अपनी बात रखी।प्रतापसिंह खाचरियावास ने बच्चों को जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को डिजिटल बाल मेला के बच्चों की आवाज सुननी चाहिए। उन्हें महंगाई के साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगानी चाहिए। दरअसल, लाइव सेशन में दिल्ली की शानम ने पूछा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है। ऐसा भारत में ही क्यों हो रहा है? जहां कोरोना काल में लोगों के पास इनकम नहीं है, वहां वो इस महंगाई की मार कैसे झेलेंगे ? इस सवाल के जवाब में मंत्री खाचरियावास ने यह बात कही।एक बच्चे ने पूछा- बच्चे राजनीति में कैसे कदम रख सकते हैपरिवहन मंत्री खाचरियावास से सोमवार को हुए संवाद का विषय 'राजनीति की शुरूआत स्कूल, कॉलेज या घर परिवार' था। जिसमें बच्चों ने मंत्री से उनके राजनीति अनुभव जाने तो वहीं पीयूष चौधरी ने उनसे सवाल किया कि बच्चे कैसे राजनीति में कदम रख सकते हैं? इसके जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डिजिटल बाल मेला सबसे अच्छा मंच है और बच्चे यहीं से शुरूआत करें। ये मंच देश में क्रांति लाने का काम कर रहा है।इसी के साथ प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाद में बच्चों के मन की जिज्ञासाओं को दूर कर उनके जज्बे, उत्साह, उनके इस जोश को सलाम किया। बच्चों को बताया कि इस मंच से देशभर में उनकी नयी पहचान बन रही है। ये मंच दुनिया में कमाल कर रहा है। बता दें कि डिजिटल बाल मेला के सीजन-2 के लाइव सेशन में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया बच्चों संग लाइव संवाद में जुड़ेंगे।
Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 16:41 UTC