ठूठीबारी उपडाकघर में बाल आधार बनवाने उमड़ी भीड़: अनिवार्यता के कारण अभिभावक परेशान, ठंड में लंबी कतारें - Bakuldiha(Nichlaul) News - News Summed Up

ठूठीबारी उपडाकघर में बाल आधार बनवाने उमड़ी भीड़: अनिवार्यता के कारण अभिभावक परेशान, ठंड में लंबी कतारें - Bakuldiha(Nichlaul) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshMaharajganjBakuldihaCrowds Gathered At Thuthibari Sub post Office To Get Child Aadhaar Made Maharajganj News, Latest Maharajganj News, Maharajganj Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarठूठीबारी उपडाकघर में बाल आधार बनवाने उमड़ी भीड़: अनिवार्यता के कारण अभिभावक परेशान, ठंड में लंबी कतारेंआशुतोष कुमार रौनियार | बकुलडीहा(निचलौल), महराजगंज 1 दिन पहलेकॉपी लिंकउपडाकघर के बाहर भीड़।ठूठीबारी उपडाकघर में शनिवार को बाल आधार बनवाने के लिए अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्कूलों में नामांकन, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं जैसे आवश्यक कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों का आधार बनवाने पहुंच रहे हैं। इसके चलते उपडाकघर परिसर में सुबह से ही लंबी कतारें लग जाती हैं।ठंड के मौसम में छोटे बच्चों के साथ लाइन में खड़े अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों संजय, राजेश और महेश ने बताया कि सीमित संसाधनों और कर्मचारियों के कारण बाल आधार बनवाने की प्रक्रिया में अधिक समय लगता है, जिससे उन्हें दिनभर इंतजार करना पड़ता है।उपडाकघर के एसपीएम अनुराग रंजन ने बताया कि एक साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों के पहुंचने से बाल आधार बनवाने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि कर्मचारियों को भी कार्य सुचारू रूप से करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी सभी को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।अभिभावकों ने बाल आधार पंजीकरण के लिए अतिरिक्त काउंटर या विशेष शिविर लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भीड़ कम होगी और लोगों को राहत मिल सकेगी।


Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 07:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */