ट्रेड और ऑपरेशन सिंदूर पर की भारत की मदद, अमेरिकी लॉबी फर्म ने रिकॉर्ड में कहा - News Summed Up

ट्रेड और ऑपरेशन सिंदूर पर की भारत की मदद, अमेरिकी लॉबी फर्म ने रिकॉर्ड में कहा


लेखक के बारे में अल्पयू सिंह अल्पयू सिंह, नवभारत टाइम्स के नेशनल ब्यूरो में असिस्टेंट एडिटर हैं। वो 20 वर्षों से भी ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय संबंध, सामाजिक मुद्दों पर ग्राउंड रिपोर्ट्स, राजनीति, अल्पसंख्यक, महिलाएं और पर्यावरण संबंधी मुद्दों से जुड़ी अपडेट्स और विश्लेषण पर लिखती रही हैं। अल्पयू पिछले 2 सालों से नवभारत टाइम्स के साथ हैं। इससे पहले उन्होंने ईटीवी करेंट अफेयर्स डेस्क, राष्ट्रीय सहारा, ज़ी न्यूज़ आज स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल में न्यूज बुलेटिन और प्राइमटाइम शोज़ की जिम्मेदारी संभाली हैं। एडीटर जी और गांव कनेक्शन की दूरदर्शन पर लॉंचिग टीम का भी हिस्सा रही हैं। राजनीति से जुड़े मेन बुलेटिन और कॉपी के अलावा विनोद दुआ शो और पुण्य प्रसून वाजपेयी के बड़ी खबर न्यूज बुलेटिन के रिसर्च, कॉपी और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है। वहीं फर्स्ट पोस्ट, द वायर, आईचौक जैसे वेबसाइट्स के कॉलम्स लिखती रही हैं। हरियाणा में मॉब लिंचिंग, गौरक्षों और प्रशासन के जटिल ताने बाने को लेकर डॉक्यूमेंट्री, एआरसी -सीएए के विरोध और अल्पसंख्यकों को लेकर उसके प्रभाव की वीडियो कवरेज, जोशीमठ के दरकने के वक्त लंबी सीरीज की रिपोर्टिंग समेत कई दूसरे विषयों पर डॉक्यूमेंट्री और फीचर्स लिखे और प्रोड्यूस किए हैं। इसके साथ साथ ही साहित्य और सिनेमा भी लिखती रही हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से पॉलिटकल साईंस में एम ए (यूनिवर्सिटी में सिल्वर मेडल) जामिया मिलिया के एमसीआरएसी से टेलीविजन पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा और FTTI से फिल्म एप्रिसिएशन का सर्टिफिकेट कोर्स किया है। जब काम नहीं कर रही होती तो पहाड़ों में पाई जाती हैं।... और पढ़ें


Source: Navbharat Times January 06, 2026 19:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */