राहुल गांधी और सुष्मिता देव की मौजूदगी में अप्सरा रेड्डी कांग्रेस से जुड़ीं. दक्षिण भारत की चर्चित ट्रांसजेंडर (Transgender) सामाजिक कार्यकर्ता अप्सरा रेड्डी (Apsara Reddy) मंगलवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं. अप्सरा रेड्डी ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सुष्मिता देव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुईं. — Priyam Ganguly (@Priyam_Ganguly) January 8, 2019वहीं, सुष्मिता देव ने उनका कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा, 'यह बहुत गौरव की बात है कि आप महिला कांग्रेस में ट्रांसजेंडर समुदाय की पहली पदाधिकार होंगी. मैं आशा करती हूं कि हम संपूर्ण लैंगिक न्याय और विशेष तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए मिलकर काम करेंगे.'
Source: NDTV January 08, 2019 15:33 UTC