रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ़ेंस में बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एसएम महबूबुल आलम ने यह बातें कही हैं. बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "उनके (भारत) बयान वास्तविक हालात को बयां नहीं करते हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जिस व्यक्ति का उदाहरण दिया था, वह एक लिस्टेड अपराधी था. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या का ज़िक्र करते हुए इसकी निंदा की थी. रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा था, "भारत ने बांग्लादेश में फैलाए जा रहे झूठे भारत-विरोधी नैरेटिव को ख़ारिज किया है और दोहराया है कि क़ानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ज़िम्मेदारी है."
Source: NDTV December 28, 2025 06:13 UTC