टोंक में 10 से नीचे पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा: जिले में शनिवार को कोरोना 8 नए केस आए सामने, 73 एक्टिव केस में से 60 अस्पताल में भर्ती - News Summed Up

टोंक में 10 से नीचे पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा: जिले में शनिवार को कोरोना 8 नए केस आए सामने, 73 एक्टिव केस में से 60 अस्पताल में भर्ती


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurTonk8 New Cases Of Corona Came To The Fore In The District On Saturday, 60 Out Of 73 Active Cases Were Hospitalizedटोंक में 10 से नीचे पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा: जिले में शनिवार को कोरोना 8 नए केस आए सामने, 73 एक्टिव केस में से 60 अस्पताल में भर्तीटोंक 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकमिनी लॉक डाउन में सुना सा पड़ाजिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है। हालांकि उसमें गिरावट भी तेजी से आ रही है। शनिवार को कोरोना के आठ नए केस सामने आए है। वहीं 12 रिकवर भी हुए है। इसमें 11 केस होम आइसोलेशन में तथा 1 केस अस्पताल में ठीक हुआ है। वर्तमान में पॉजिटिव एक्टिव केस जिलेभर में 73 रह गए हैं। इसमें 60 मरीज अस्पताल में भर्ती है। 13 मरीज होम आइसोलेशन में है।वहीं राहत की बात ये हैं कि टोडारायसिंह, निवाई, मालपुरा, उनियारा में एक भी केस सामने नहीं आया है। शनिवार को देवली में दो, टोंक शहर व टोंक ग्रामीण में 3 -3 केस सामने आए हैं। जिले में गत अप्रैल से अब तक पॉजिटिव केस की संख्या बढकर 9620 हो गई है।इसमें से अब तक 9459 केस रिकवर भी हो चुके हैं। वर्तमान में अस्पतालों में 60 केस भर्ती है। इसमें 18 की स्थिति सामान्य है। इसमें 35 में ऑक्सीजन लगी है, 2 वेंटिलेटर एवं 5 आइसीयू में भर्ती है। शनिवार को 435 सेंपल लिए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में 15 मई से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में तेजी से गिरावट आई है। जून माह के पांच दिनों में पॉजिटिव केस 68 हो गई है। जबकि रिकवर होने वालों की संख्या इससे करीब दो गुनी है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */