टॉटेनहैम पहली बार फाइनल में, 11 साल बाद इंग्लैंड के दो क्लब के बीच खिताबी मुकाबला होगा - Dainik Bhaskar - News Summed Up

टॉटेनहैम पहली बार फाइनल में, 11 साल बाद इंग्लैंड के दो क्लब के बीच खिताबी मुकाबला होगा - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 03:55 AM ISTटॉटेनहैम हॉटस्पर ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में अजाक्स को 3-2 से हराया, वह पहला लेग 0-1 से हारा थाटॉटेनहैम ने विपक्षी के मैदान पर अजाक्स के मुकाबले दो गोल ज्यादा किए, वह अवे गोल के आधार पर फाइनल में पहुंचाफाइनल में टॉटेनहैम का मुकाबला इंग्लिश क्लब लिवरपूल से 1 जून को मैड्रिड में होगाखेल डेस्क. चैम्पियंस लीग में इंग्लैंड के क्लब टॉटेनहैम हॉटस्पर ने नीदरलैंड के क्लब अजाक्स को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टॉटेनहैम की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। उसने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में अजाक्स को 3-2 से हराया। पहला लेग वह 0-1 से हार गया था। इस तरह एग्रीगेट स्कोर 3-3 हो गया, लेकिन अवे गोल के आधार टॉटेनहैम फाइनल में पहुंच गया। अजाक्स ने टॉटेनहैम के घरेलू मैदान पर एक गोल किया था, लेकिन टॉटेनहैम ने उसके होमग्राउंड पर तीन गोल किए। टॉटेनहैम की टीम फाइनल में इंग्लैंड के ही क्लब लिवरपूल से 1जून को खेलेगी।यूरोप के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी बार इंग्लैंड के दो क्लब आमने-सामने होंगे। पिछली बार 2008 में चैम्पियंस लीग के खिताबी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी की टीम आमने-सामने थी। उससे पहले 1972 में टॉटेनहैम और वोल्व के बीच यूएफा कप का फाइनल हुआ था, लेकिन वह चैम्पियंस लीग नहीं था।लुकस मौरा की हैट्रिक, 204 सेकंड में दो गोल किएटॉटेनहैम के लिए लुकस मौरा इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने अपने 50वें चैम्पियंस लीग मैच में तीन गोल किए। लुकस ने पहला गोल 55वें, दूसरे 59वें और तीसरा 90+6वें मिनट में किया। उन्होंने शुरुआती दो गोल 204 सेकंड में किए। इससे पहले अजाक्स के लिए पहला गोल कप्तान मैथिस डी लिट ने 5वें मिनट में किया। यह चैम्पियंस लीग में अजाक्स का 150वां गोल था। इसके बाद 36वें मिनट में हाकिम जियाक ने टीम के लिए दूसरा गोल किया।लुकस सेमीफाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले 5वें फुटबॉलरलुकस मौरा चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले पांचवें फुटबॉलर बने। इससे पहले इटली के डेल पिएरो, क्रोएशिया के इविका ओलिच, पोलैंड के रॉबर्ट लेवेंदोस्की और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा कर चुके हैं।टॉटेनहैम यूरोपियन कप/चैम्पियंल लीग के फाइनल में पहुंचने वाली 8वीं इंग्लिश टीमटीम कितने फाइनल खेले आर्सेनल 1 एस्टन विला 1 चेल्सी 2 लीड्स यूनाइटेड 1 लिवरपूल 9 मैनचेस्टर यूनाइटेड 5 नॉटिंघम फॉरेस्ट 2 टॉटेनहैम हॉटस्पर 1डी लिट 20 साल से कम उम्र में अंतिम-4 के मुकाबले में गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी19 साल के मैथिस डी लिट ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग अजाक्स के लिए पहला गोल किया। 20 साल से कम उम्र में अंतिम-4 के मुकाबले में गोल करने वाले वे चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले अजाक्स के ही नोर्दिन वूटर ने पहली बार 1996 में ऐसा किया था। वूटर के बाद इंटर मिलान के ओबाफेमी मार्टिन्स 2003 में और किलियन एम्बाप्पे ने मोनाको के लिए 2017 में गोल किया था।टॉटेनहैम ने अजाक्स के मुकाबले 181 पास ज्यादा किएटीम गोल के प्रयास कॉर्नर बॉल पजेशन पास पासिंग एक्यूरेसी यलो कार्ड अजाक्स 16 6 43% 392 78% 3 टॉटेनहैम 24 9 57% 573 84% 2✅ Vertonghen, Wanyama and Son all start for Tottenham#UCL pic.twitter.com/yOiLSKApl5 — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) May 8, 2019


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 19:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */