मेष राशि वालों के लिए लाभ की स्थितियां बनने का दिनवृष राशि वालों के लिए हेल्थ को लेकर थोड़ा सतर्क रहने का समयमिथुन राशि वालों के लिए जीवन में उन्नति के अवसर आने का दिनDainik Bhaskar Feb 19, 2020, 06:21 PM ISTजीवन मंत्र डेस्क. गुरुवार, 20 फरवरी 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन काफी अच्छे और सकारात्मक परिणाम देने का रह सकता है। वहीं, 3 राशियों के लिए दिन सामान्य रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए लाभ की स्थितियां बनने का दिन, वृष राशि वालों के लिए हेल्थ को लेकर थोड़ा सतर्क रहने का समय, मिथुन राशि वालों के लिए जीवन में उन्नति के अवसर आने का दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।मेषआज का दिन आपके लिए लाभ की स्थितियां निर्मित करने वाला है। दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रह सकता है। आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं। पुराने निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा।वृषआज के दिन रिश्तों के मामले में किस्मत आपका साथ देगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अपने आप में धीरज रखें और अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम-काज में वृद्धि के आसार हैं, किन्तु किसी भी निर्णय को लेकर अड़ियल न हों।मिथुनआज आपके आसपास काफी नकारात्मक ऊर्जा रह सकती है, फिर भी दिन फलदायक भी साबित हो सकता है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।कर्कआज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। अपने लोगों पर भरोसा रखें और काम को मिलजुल कर आगे बढ़ाएं। किसी भी मामले में आपको निर्णय लेने में समस्या हो तो मित्रों से भी सलाह ले सकते हैं।सिंहआज के दिन आपको अपने लगातार बदलते मूड पर नियंत्रण रखना होगा। जल्दबाजी आपका नुकसान करा सकती है। आपका काम में मन नहीं लगेगा। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो हो सकता है उसमें और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।कन्याआज आपके मन में थोड़ी असंतुष्टि की भावना बनी रहेगी। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन-सा महसूस हो सकता है। आज कुछ नया अवश्य सीखें। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा दिन है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।तुलाआज आपके लिए अपने आत्मबल और विश्वास के आधार पर काम को आगे बढ़ाने का दिन है।आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है, जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। कभी-कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिए। आपको अपने जोखिम का पूरा लाभ मिलेगा।वृश्चिकआज का दिन आपके लिए सामान्य या मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में आपको मनचाही सफलता मिल सकती है लेकिन कुछ में आपको निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है। पुराने बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। कामकाज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है।धनुआज का दिन आपको जीवन को नए नजरिए से देखने के लिए प्रेरित करेगा। आप थोड़े सामाजिक सहयोग की ओर झुक सकते हैं। आपको अपनी मेहनत से बहुत कुछ मिला है, अपने कौशल से दूसरों का मार्गदर्शन करेंगे, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं, अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे, तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी।मकरआज किसी सामाजिक या व्यवसायिक समारोह में जान-पहचान बढ़ेगी जो कि आपके लिए लाभकारी रहेगी। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है, जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।कुंभआज का दिन करने योग्य बहुत कुछ है जिस कारण आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझकर काम करेंगे, तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है, नहीं तो मन इधर-उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष की भावना उत्पन्न हो सकती है जो तनाव और बढ़ा सकती है।मीनआज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है किन्तु लापरवाही न करें, अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। आज दान अवश्य करें किन्तु ऐसे व्यक्ति को जिसे जरूरत हो। आपकी सलाह बहुत से लोगों के काम आएगी, इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें।
Source: Dainik Bhaskar February 19, 2020 12:56 UTC