टैरो कार्ड्स / शुक्रवार को नए लोगों से मुलाकात का मिलेगा मौका, आध्यात्मिक कामों में लगेगा मन - News Summed Up

टैरो कार्ड्स / शुक्रवार को नए लोगों से मुलाकात का मिलेगा मौका, आध्यात्मिक कामों में लगेगा मन


मेष राशि वालों के लिए लापरवाही से बचने की सलाहवृष राशि वाले करेंगे अपना मनपसंद काममिथुन राशि वालों के लिए ये समय आध्यात्मिक उन्नति काDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 06:47 PM ISTजीवन मंत्र डेस्क. शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 7 राशियों के लिए दिन काफी अच्छे परिणाम देने वाला रह सकता है। वहीं, 5 राशियों के लिए कुछ मामलों में नकारात्मक परिणाम देने वाला दिन रहेगा। कुछ लोगों को नए लोगों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। कुछ लोगों के लिए आध्यात्मिक कामों का दिन रहने वाला है। मेष राशि वालों के लिए लापरवाही से बचने की सलाह, वृष राशि वाले करेंगे अपना मनपसंद काम, मिथुन राशि वालों के लिए ये समय आध्यात्मिक उन्नति का। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।मेषआज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। किसी नए व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा जिससे भविष्य में अच्छे सम्बन्ध बनेंगे। काम को लेकर आज कोई लापरवाही न करें। भावनाओं में अपना फोकस न खोने दें। किसी करीबी प्रियजन से आज कुछ मतभेद हो सकता है। अपने व्यवहार और सोच में संयम और सहनशीलता बनाने के प्रयास करें।वृषआज काम में मन नहीं लगेगा। यदि अपने काम से ऊब गए हैं तो जिस काम में रूचि हो उसके लिए नियमित रूप से थोड़ा समय अवश्य निकालें, इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा।मिथुनआज का दिन आपके लिए कई नए अवसर ले कर आएगा जिससे जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक प्रगति में भी लाभ होगा। आपकी योग्यता की सभी प्रशंसा करते हैं किन्तु अपने आत्मविश्वास में कमी न होने दें। अपने आप पर पूरा भरोसा रखें, आप जो भी हासिल करना चाहते हैं - चाहे वह निजी जीवन में हो, व्यवसायी जीवन में या आध्यात्मिक तौर पर - आपको सफलता मिलेगी। आज भविष्य की योजनाएं बनाएं और उनकी ओर अग्रसर हों।कर्कदिन सामान्य रहेगा। किसी बात को लेकर चिंता बनी हुई है। उसका जल्द ही हल मिलेगा। आपका आज काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है, इसका उपयोग अपना काम करने में करें। अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।सिंहपरिस्थिति से लड़ने की बजाय उसमे ढलने का प्रयास करें। जितना लड़ेंगे, संघर्ष करेंगे, उतनी ही परिस्थिति बिगड़ती जाएगी। आज कार्यों में विलम्ब हो सकता है, कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है, तनाव न लें, अपने प्रयास निरंतर करते रहें। निजी जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो की भविष्य में आपके विचारों पर सकारत्मक प्रभाव डालेगा। सकारात्मक दृष्टिकोण बनाएं रखें।कन्याकिसी पर हमेशा निर्भरता रहने से रिश्ते में कभी न कभी तनाव उत्पन्न होता है। आपमें किसी बात की कमी नहीं है। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और फल दायक भी साबित हो सकता है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें। अपने आस पास की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित न हों। घर में कपूर जलाएं, इससे घर और मन दोनों से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।तुलाकिसी बात पर तनाव हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है। अपनी गलतियों को स्वीकार करें, उन्हें नकारने की बजाय उनसे सीख लें तो भविष्य में कई और गलतियों से बाख सकते हैं। आप अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं, धैर्य से काम लें।वृश्चिकआज सबको खुश करने का प्रयास न करें, अपने आप को भी खुश रखें। दिन कुछ तनावपूर्ण बना रह सकता है। काम का बोझ अधिक रहेगा और आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। मल्टीटास्क करने दूर रहें, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आज किसी भी प्रकार की डील बहुत सोच समझ कर सावधानी से करें, धोखा हो सकता है। यदि नया मकान या प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो उसके कागज़ अच्छी तरह से जांच लें।धनुआज परिस्थितियों में बदलाव के कारण कुछ परेशानी रह सकती है। प्रत्येक परेशानी का हल तभी मिलता है जब आप परेशानी को नकारने की बजाय पहले उसे स्वीकार करते हैं और फिर उसे समझते हैं। हर परिस्थिति में निहित वरदान को पहचानें। यह समय आध्यात्मिक उन्नति का भी है। इस अवसर को व्यर्थ न होने दें।मकरआज आप कुछ ऐसा करना चाहेंगे जिससे आपके जीवन में कई पुराने तरीके खत्म हों, ऐसा जो आपके जीवन धरा को उचित दिशा में ले जाए। जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। यदि आर्तिक रूप से स्थिति अनुकूल नहीं है तो वह जल्द ही सामान्य हो जाएगी। अपने आप पर भरोसा रखें।कुम्भआपमें आज ऊर्जा अधिक बनी हुई है किन्तु उसे उचित दिशा में लगाने का अवसर नहीं मिल पा रहा। इस कारण अपने मन में कोई तनाव न होने दें। अवसर यदि नहीं मिल रहा तो अवसर अपने आप बनाने का प्रयास करें। आज कुछ नया आरम्भ करने क एलिए दिन अच्छा है, कोई नयी योजना बनाएं किन्तु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है।मीनआपके पास बहुत से आइडियाज हैं अपने जीवन में उन्नति के लिए किन्तु स्वास्थ्य साथ नहीं देगा। नए हफ्ते की शुरुआत कुछ धीमी रहेगी, आज ऊर्जा की कमी हो सकती है। आज के दिन यात्रा कम करने का प्रयास करें। यात्रा के दौरान कुछ परेशानी हो सकती है। किसी की भी सलाह मानन


Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */