Hindi NewsSportsCricketIndia Va England More Runs Scored In Australia Vs Newzealand T20 Match Than 3rd TestAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटेस्ट मैच पर भारी टी20: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबले में भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच से ज्यादा रन बनेअहमदाबाद 14 घंटे पहलेकॉपी लिंक25 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट में दो अहम मुकाबलों के नतीजे आए। पहला नतीजा दिन की शुरुआत में ही आ गया। न्यूजीलैंड ने रोमांचक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया। वहीं, दूसरा नतीजा शाम में आया। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। रोचक बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 मैच में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से ज्यादा रन बने।140.2 ओवर में सिर्फ 387 रनभारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि मैच दो दिन के अंदर खत्म हो गया। मैच में कुल 140.2 ओवर ही फेंके गए और 30 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। भारत ने 145 और 49/0 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने दो पारियों में 112 और 81 रन बनाए। यह 144 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ 22वां मौका है जब कोई टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हुआ है।40 ओवर में बन गए 434 रनदूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मैच में 40 ओवर के खेल में 434 रन बने। टी-20 इंटरनेेशनल में सिर्फ 10 बार इससे ज्यादा रन बने हैं। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 219/7 का स्कोर बनाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 215/8 का स्कोर बनाया। यानी इस मैच में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तुलना में 47 रन ज्यादा बने।इंग्लैंड के दिग्गज कर रहे पिच की आलोचनाभारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच बेहद लो स्कोरिंग रहा और इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की आलोचना कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि मुकाबला रोचक हुआ, लेकिन इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी पिच की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि जिस पिच पर जो रूट पांच विकेट ले उस पर सवाल उठना लाजिमी है।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 16:45 UTC