कंपनी की ओर से नए प्लान केवल 31 मई तक मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत दिए जा रहे हैंकंपनी की ओर से नए प्लान केवल 31 मई तक मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत दिए जा रहे हैं1,599 रुपए वाले प्लान के वैलिडिटी 425 दिनों की रहेगी899 रुपए वाले प्लान के वैलिडिटी 365 दिनों की रहेगीदैनिक भास्कर May 30, 2020, 06:52 PM ISTनई दिल्ली. BSNL ने 1,599 रुपए और 899 रुपए के प्रीपेड प्लान वाउचर्स ऑफर लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से नए प्लान केवल 31 मई तक मिल रहे स्पेशल ऑफर के तहत दिए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये ऑफर सिर्फ ओडिशा सर्कल में लॉन्च किए हैं। BSNL ने इससे पहले 600 दिनों की वैलेडिटी वाला प्लान भी लॉन्च किया था।1,599 रुपए का प्लानइसमें BSNL से BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 1500 रुपए का टॉकटाइम भी इस प्लान में ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद BSNL के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में यूजर्स को 20 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिन की है।899 रुपए का प्लानइस प्लान वाउचर में भी BSNL से BSNL पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। यह भी रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा और बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 20 पैसे प्रति मिनट चार्ज लेता है। हालांकि, इस प्लान में 100 रुपए की टॉकटाइम वैल्यू मिलती है और इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन है।1498 वाला डाटा भी किया लॉन्चBSNL के 1498 वाले वाले डाटा प्लान में आपको सालभर के लिए 91GB डाटा मिलेगा । यह प्लान ऐसे लोगों के लिए है जो लंबी अवधि के लिए डाटा का उपयोग करना चाहते हैं लेकिन बार-बार रीचार्ज के झमेले में नहीं पड़ना चाहते हैं। प्लान में कोई वॉयस कॉल और SMS बेनिफ़िट नहीं मिलता है।20 जून तक बढ़ाई प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर की वैलिडिटीBSNL ने अपने प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर की समय सीमा को 20 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले बीएसएनएल ने इसी प्लान की वैलिडिटी को 19 मई तक बढ़ा दिया था। BSNL ने घर से काम करने वालों के लिए "[email protected]" प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर पेश किया था। इस प्लान में आपको 10 एमबीपीएस की स्पीड पर रोज 5 जीबी डेटा मिलता है। 5 जीबी डेटा लिमिट पूरी होने पर भी आपको 1 जीबी की स्पीड डेटा मिलता रहेगा। कंपनी की साइट के अनुसार ये नया ऑफर इसके मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ही है।लॉन्च किया 600 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लानBSNL ने 2,399 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 600 दिनों के लिए अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। कोई भी टेलीकॉम कंपनी इतना लंबा प्लान ऑफर नहीं करती है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं है। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें 100 एसएमएस रोजाना मिलेंगे। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है।
Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 09:56 UTC