टेलीकॉम सेक्टर पिछले साढ़े तीन साल से मुश्किल दौर में, सरकार को इसके स्थिरता पर ध्यान देने की जरूरत: सुनील भारती मित्तल - News Summed Up

टेलीकॉम सेक्टर पिछले साढ़े तीन साल से मुश्किल दौर में, सरकार को इसके स्थिरता पर ध्यान देने की जरूरत: सुनील भारती मित्तल


टेलीकॉम सेक्टर पिछले साढ़े तीन साल से मुश्किल दौर में, सरकार को इसके स्थिरता पर ध्यान देने की जरूरत: सुनील भारती मित्तलनई दिल्ली, पीटीआइ। भारती एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल ने बुधवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र पिछले साढ़े तीन साल से मुश्किल में है और सरकार को इसकी स्थिरता को लेकर ध्यान देना चाहिए। शीर्ष वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्पन्न बकाया राशि के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दूरसंचार उद्योग राष्ट्र और सरकार के डिजिटल एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण है।मित्तल ने कहा, 'सरकार को केवल इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि टेलीकॉम क्षेत्र की स्थिरता को कैसे सुनिश्चित किया जाए।' उन्होंने कहा कि एयरटेल ने शीर्ष अदालत के फैसले से उत्पन्न बकाया राशि का भुगतान करने की अपनी योजना पहले ही घोषित कर दी है। कंपनी ने 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित देयता में से 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।बता दें कि मित्तल ने पहले दूरसंचार सचिव से मुलाकात की थी, इसके बाद वह वित्त मंत्रालय गए। सुनील भारती मित्तल के मुताबिक, कंपनी अपने दायित्व की गणना कर रही है।मालूम हो कि वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भी दूरसंचार सचिव के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों ने अधिकारीयों से एक साथ मुलाकात की या फिर दोनों लग अलग मिले।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 19, 2020 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */