टेलीकॉम: जियो ने लाॅन्च किए 3 नए प्लान, इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी डाटा की सुविधा - News Summed Up

टेलीकॉम: जियो ने लाॅन्च किए 3 नए प्लान, इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी डाटा की सुविधा


Hindi NewsBusinessJio ; Jio Phone ; BSNL ; Jio Launches 3 New Plans, Data Will Be Available With Unlimited CallingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटेलीकॉम: जियो ने लाॅन्च किए 3 नए प्लान, इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगी डाटा की सुविधानई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोरिलायंस जियो अपने फीचर फोन ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। जियो 1 मार्च से ‘नया जियो फोन 2021 ऑफर’ के तहत 3 नए ऑफर्स की शुरुआत करेगा। यह ऑफर देशभर के रिलायंस रिटेल और जियो रिटेलर्स के पास उपलब्ध होगा। इसमें जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 1999 और 1499 रुपए के दो ऑफर देगी। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के लिए कंपनी 749 रुपए का नया प्लान लेकर आई है।1999 वाले प्लान में मिलेगी 2 साल की अनलिमिटेड कॉलिंगइस प्लान के तहत अगर आप जियो फोन खरीदते समय 1999 रुपए चुकाते हैं तो आपको 2 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर के साथ ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।1499 वाले प्लान में मिलेगी 1 साल की कॉलिंगइस प्लान के तहत अगर आप जियो फोन खरीदते समय 1999 रुपए चुकाते हैं तो 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा।पुराने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया 749 रुपए का प्लानकंपनी ने अपने मौजूदा जियो फोन यूजर्स के लिए भी 749 रुपए का नया ऑफर लेकर आया है। इस प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 2 GB डाटा भी मिलेगा। यानी 1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी। इन तीनों ही ऑफर्स का फायदा 1 मार्च से लिया जा सकेगा।BSNL ने लॉन्च किए 3 नए ब्रॉडबैंड प्लानBSNL ने 3 नए DSL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। इन तीनों की कीमत 299 रुपए, 399 रुपए और 555 रुपए रखी गई है। इन सभी प्लान में उपभोक्ताओं को 10Mbps की स्पीड से डाटा तक मिलेगा और इन प्लानस की वैलिडिटी 1 महीने की रहेगी। ये ब्रॉडबैंड प्लान 1 मार्च से उपलब्ध होंगे। यहां जानें किस प्लान में क्या मिलेगा...299 रुपए वाला प्लानइस प्लान का नाम 100GB CUL है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 10Mbps की स्पीड से 100GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्रॉडबैंड प्लान को 6 महीने के लिए खरीदा जा सकता है और इसके लिए नए यूजर्स को 500 रुपए का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करना होगा।399 रुपए वाला प्लानइस प्लान का नाम 200GB CUL है। इस प्लान में 10Mbps की स्पीड से 200GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। यूजर्स को प्लान कम-से-कम एक महीने के लिए सब्सक्राइब करना होगा और इसके लिए 500 रुपए जमा कराने होंगे।555 रुपए वाला प्लानइस ब्रॉडबैंड प्लान में 10Mbps की स्पीड से 500GB डाटा मिलेगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान मौजूदा और नए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */