Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटेनिस में अंडर-30 पर भारी बिग-3: क्यों जोकोविच, नडाल और फेडरर ही जीत रहे ज्यादा ग्रैंड स्लैम? पिछले 20 में 17 खिताब इन्हीं तीन के नामनई दिल्ली 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकसाल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में 33 साल के नोवाक जोकोविच ने 25 साल के डेनिल मेदवेदेव को हरा दिया। उनकी जीत से एक सवाल जो फिर से उठने लगा, क्यों 30 से कम साल के खिलाड़ी जोकोविच, राफेल नडाल (34 साल) और रोजर फेडरर (39 साल) के सामने फेल हो रहे हैं? युवा खिलाड़ियों में मेदवेदेव के अलावा, 27 साल के डॉमिनिक थिएम, 22 साल के स्टेफानोस सितसिपास, 23 साल के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और आंद्रे रुबलेव शामिल हैं। क्या इनमें जोकोविच, नडाल और फेडरर को हराने का जोश नहीं है? कौन सी ऐसी चीज है जो मौजूदा जनरेशन मिस कर रही है?
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 08:47 UTC