टेक / 7499 रु. के रियलमी C11 में है रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, आईफोन 11 जैसा लगता है इसका स्क्वायर शेप रियर कैमरा - News Summed Up

टेक / 7499 रु. के रियलमी C11 में है रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, आईफोन 11 जैसा लगता है इसका स्क्वायर शेप रियर कैमरा


यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा, जल्द ही यह रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगायह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा, जल्द ही यह रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगारियलमी C11 को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है5MP सेल्फी कैमरे वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगादैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 07:21 PM ISTनई दिल्ली. रियलमी C11 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स की C-सीरीज में नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। रियलमी C11 दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। भारत से पहले इसे मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।रियलमी C11: भारत में कीमत और कलर ऑप्शनरियलमी C11 को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा।इसे 22 जुलाई दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही इसे रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से बेचा जाएगा।रियलमी C11 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन


Source: Dainik Bhaskar July 14, 2020 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */