शाओमी ने बताया कि इसे दंत चिकित्सकों की मदद से तैयार किया गया था, इसमें अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल्स और लो-नॉइस डिजाइन मिलता हैशाओमी ने बताया कि इसे दंत चिकित्सकों की मदद से तैयार किया गया था, इसमें अल्ट्रा-सॉफ्ट ब्रिसल्स और लो-नॉइस डिजाइन मिलता हैइसकी शिपिंग 15 जुलाई से शुरू होगी, यह सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैशाओमी इससे पहले 1299 रु. कीमत का इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च कर चुकी हैदैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 04:39 PM ISTनई दिल्ली. शाओमी ने भारत में अपने एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 को लॉन्च कर दिया है। यह देश में शाओमी का दूसरा इलेक्ट्रिक टूथब्रश है। इससे पहले कंपनी 1299 रुपए कीमत का इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च कर चुकी है। T100 मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में काफी किफायती है। इसकी कीमत 549 रुपए रखी है। यह शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शिपिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। इसमें सिंगल कलर ऑप्शन मिलेगा।ओलर बी और कोलगेट के इलेक्ट्रिक ब्रश से मुकाबला होगाभारतीय बाजार में दो लोकप्रिय ब्रांड ओरल बी और कोलगेट के इलेक्ट्रिक ब्रश मौजूद हैं जिनकी कीमत लगभग एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 जितनी ही है। ओरल बी क्रॉसएशन बैटरी टूथब्रश की कीमत 359 रुपए है और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है। वहीं, कोलगेट 360 चारकोल बैटरी ऑपरेटेड टूथब्रश की कीमत 599 रुपए है।एमआई इलेक्ट्रिक टूथब्रश T100 के फीचर्स
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 09:22 UTC