यह इंटीग्रेटेड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस हैयह देशभर के पैनासोनिक स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैदैनिक भास्कर May 29, 2020, 06:28 PM ISTनई दिल्ली. पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑल-न्यू फ्लैगशिप डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा, LUMIX G9 लॉन्च किया। कैमरा हाई क्वालिटी वीडियो / इमेज आउटपुट, फंक्शैनिलिटी और मोबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो इसे बाजार में अबतक का बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड कैमरा बनाता है। कैमरा 20.3-मेगापिक्सेल डिजिटल लाइव MOS सेंसर से लैस है। कैमरा मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यह देशभर में स्थित पैनासोनिक ब्रांड स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बॉडी की कीमत 98,990 रुपए और 12-60 लेईका लेंस किट के साथ इसकी कीमत 1,39,990 रुपए है।कैमरे के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 12:33 UTC