टेक टर्म्स / डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और ये कितने टाइप का होता है? - News Summed Up

टेक टर्म्स / डिस्प्ले रेजोल्यूशन क्या है और ये कितने टाइप का होता है?


दैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 07:56 PM ISTटेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े ऐसे कई शब्द हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। इनमें ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा डेली इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं। ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं।रेजोल्यूशन : स्क्रीन की डिस्प्ले क्वालिटी (स्क्रीन क्वालिटी) या कैमरा की फोटो क्वालिटी आम तौर पर रेजोल्यूशन पर निर्भर करती है। जितना ज्यादा रेजोल्यूशन होगा, डिस्प्ले क्वालिटी उतनी ही बेहतर होगी। जैसे, HVGA (480x320), VGA (640x480), FWVGA (854x480), qHD (960x540 पिक्सल) जैसे रेजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन का डिस्प्ले कमजोर होता है। 720*1280 पिक्सल (HD) के रेजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन्स का डिस्प्ले बेहतर होता है। फुल एचडी (1920*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन) वाला फोन की डिस्प्ले क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है।डिस्प्ले रेजोल्यूशन के टाइपVGA (Video Graphics Array) - 640*480 पिक्स्लSVGA (Super Video Graphics Array) - 800*600 पिक्स्लQVGA (Quarter Video Graphics Array) - 320*240 पिक्स्लWQVGA (Wide QVGA) - XXX*240 पिक्स्लHVGA (Half VGA) - 480*320 पिक्स्लWVGA (Wide VGA) - XXX*480 पिक्स्लFWVGA (Full Wide Video Graphics Array) - 854*480 पिक्स्लQuarter HD or qHD - 960*540 पिक्स्लXGA (Extended Graphics Array) - 1024*768 पिक्स्लSXGA (Super Extended Graphics Array) – 1080*1024 पिक्स्लWXGA (Wide Extended Graphics Array) - 1366*768 पिक्स्लHD (High Definition) – 1360*768 पिक्स्लHD+ (High Definition) – 1600*900 पिक्स्लFull HD (High Definition) - 1920*1080 पिक्स्लHd ready (720*1280 पिक्स्ल)Quad HD (1440*2560 पिक्स्ल)Ultra HD 4K (3840*2160 पिक्स्ल)


Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...