आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन की घड़ी बेहद नजदीक आ चुकी है. टीम चयन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय मेन्स सेलेक्शन कमेटी की बैठक मुंबई में होगी, जिसके बाद चीफ सेलेक्टर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे. जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी चयन होगा. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम से लगभग मेल खाएगी. यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ एक नाम जो हालिया दिनों में चर्चा में रहा है, वो ईशान किशन का है.
Source: NDTV December 20, 2025 13:24 UTC