टी-20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार, एक लाख कैश, छह मोबाइल बरामद - News Summed Up

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार, एक लाख कैश, छह मोबाइल बरामद


टी-20 वर्ल्ड कप में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरिए गिरफ्तार, एक लाख कैश, छह मोबाइल बरामदटी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को एसओजी ने ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.10 लाख रुपये छह मोबाइल दो रजिस्टर और बुलेट बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : टी:20 वर्ल्ड कप के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को एसओजी ने ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.10 लाख रुपये, छह मोबाइल, दो रजिस्टर और बुलेट बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जिसके बाद इनपुट मिल रहे थे कि जिले में भी मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। इसके लिए सटोरिए सक्रिय है। जिसके बाद एसपी सिटी ममता बोहरा और एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह की अगुवाई में एसओजी सटोरियों के संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई थी। शनिवार रात को सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप, तीनपानी डैम, बालाजीपुरम कालोनी के पास बुलेट से दो युवक सट्टा लगवा रहे हैं।सूचना पर एसओजी प्रभारी कमलेश भटट पुलिस और एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान उनके पास से टीम को सट्टे से संबंधित दो सट्टा रजिस्टर, एक डायरी, छह मोबाइल फोन और 1.10 लाख रुपये और बुलेट बरामद हुई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सिंह कालोनी, बिलासपुर, रामपुर और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी अश्वनी सिंह पुत्र विनोद सिंह और थाना भदोई, गेसड़ी, जिला बलरामपुर, यूपी निवासी अजीत कुमार यादव पुत्र सीताराम बताया।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में अश्वनी सिंह ने बताया कि वह वर्ष, 2017 से ऑनलाइन सट्टे की खाईबाड़ी आइपीएल, टी-20 वर्ल्ड कप में करता है। बताया कि गिरफ्तार अजीत उसके सहायक के तौर पर कार्य करता है। इसके लिए उसे वह कमीशन भी देता है। 30 अक्टूबर को हुए मैच में दो लाख रुपये का सट्टा लगा होने के सट्टा रजिस्टर के प्रमाण मिले हैं। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।सटोरियों का ओशो से कनेक्शन, नेटवर्क होगा ध्वस्तएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग आवास विकास निवासी कमालुद्दीन और सितारगंज निवासी विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो से भी सट्टे का लेनदेन करता है। इसके अलावा पंतनगर क्षेत्र में बाबू व सोबन बाबू उसके लिए सट्टा एकत्र करते हैं। सट्टे को आगे कमालुद्दीन और ओशो के अलावा सोनू रामपुर, निशांत, बीएसएफ को देता है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सामने आए नेटवर्क की पुष्टि होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।तीन माह में कर दी 25 लाख की इनकमएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए अश्वनी सिंह ने बताया कि वह आनलाइन सट्टा लगवाता है। इसके लिए मोबाइल फोन से ऑनलाइन एप, फोन पे के माध्यम से अलग अलग लोगों से क्रिकेट सट्टा व खाईबाड़ी सट्टा से गूगल पे और फोन पे में तीन माह के भीतर 25 लाख रुपये की इनकम कर चुका है।लाइव बुकी से जुड़े तीन मोबाइल मिलेगिरफ्तार सटोरियों से पुलिस और एसओजी को छह मोबाइल फोन भी मिले हैं। जिसमें तीन मोबाइल फोन लाइव बुकी से हैं। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि लाइव बुकी से जुड़े तीनों मोबाइल के नंबरों की जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।एसओजी टीम को 2500 का इनामएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसओजी टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भटट, एसआई देवेंद्र सिंह मेहता, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, धर्मवीर सिंह, ललित कुमार, प्रभात चौधरी, रवींद्र बिष्ट, विनोद कन्याल, भूपेंद्र रावत, गोकुल टम्टा, भूपेंद्र आर्या, देवेंद्र बिष्ट, विनय कुमार, दीपक कठैत शामिल हैं।


Source: Dainik Jagran October 31, 2021 21:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */