टीवी चैनल की पूर्व कर्मचारी का आरोप- आसिम रियाज को कश्मीरी मुस्लिम होने के नाते विनर नहीं बनाया - Bollywood News In Hindi,बॉलीवुड समाचार - News Summed Up

टीवी चैनल की पूर्व कर्मचारी का आरोप- आसिम रियाज को कश्मीरी मुस्लिम होने के नाते विनर नहीं बनाया - Bollywood News In Hindi,बॉलीवुड समाचार


Dainik Bhaskar Feb 16, 2020, 02:12 PM ISTटीवी डेस्क. रविवार को बिग बॉस 13 का फिनाले हुआ। लेकिन विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर कलर्स टीवी की एक्स एम्पलॉई ने सवालिया निशान लगा दिया है। फेरिहा नाम की लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल पर करीब 12 ट्वीट्स के जरिए सिद्धार्थ की जीत को प्री-प्लांड और गलत करार दिया है। फेरिहा ने चैनल की नौकरी छोड़ दी है। उन्होंने यह बात भी ट्वीट करके बताई। फेरिहा ने लिखा - "एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नीचा नहीं दिखा सकती। चैनल कम वोटों के बावजूद सिद्धार्थ को ही विनर बनाने पर तुला है। मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती।"फेरिहा ने यह भी आरोप लगाया कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई लोग (सीईओ अभिषेक रेगे सहित) यह नहीं चाहते थे कि आसिम रियाज जीते, क्योंकि वह एक कश्मीरी मुस्लिम है।फेरिहा ने कई ट्वीट करते हुए बिग बॉस की रियलटी की पोल खोली है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- पूरे शो के दौरान सिद्धार्थ ने महिलाओं गालियां दी और उनका अनादर किया। हिंसा की। शारीरिक रूप से भी महिला प्रतियोगी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और चैनल उसे विनर बनाना चाहता है। हम जनता के सामने किस तरह का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। बेहद बुरा वक्त।दूसरे ट्वीट में फेरिहा ने लिखा - अभी एक सहयोगी ने बताया प्रोग्रामिंग हैड्स आसिम रियाज को मिले ग्लोबल सपोर्ट के कारण बहुत ज्यादा दवाब में हैं। उनकी मीटिंग चल रही है। लगातार मिल रहे इस सपोर्ट के कारण उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ सकता है।तीसरे ट्वीट में फेरिहा कहती हैं- जब सिद्धार्थ मेडिकल करवाने घर से बाहर गए थे। तब उनकी प्रोग्रामिंग हैड्स और उनके पीआर के साथ कई सारी मीटिंग हुईं थीं। उन्हें एक सेलफोन दिया गया। साथ ही चैनल ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया था कि वे उनकी सकारात्मक छवि बनाने के लिए जो हो सकेगा वह करेंगे। और आप इसे रियलटी शो कहते हैं ? फेरिहा ने इस सीरीज के चौथे ट्वीट में लिखा- आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई लोग (सीईओ अभिषेक रेगे सहित) यह नहीं चाहते थे कि आसिम रियाज जीते, क्योंकि वह एक कश्मीरी मुस्लिम है। कलर्स टीवी तुम लोग जातिवाद फैला रहे हो। मैं इस बात से खुश हूं कि अब मैं अब इनके साथ काम नहीं कर रही हूं। नस्लवाद के लिए कोई बहाना नहीं है और हमें इसे बाहर करना चाहिए।अगले ट्वीट में फेरिहा लिखती हैं- सिद्धार्थ शुक्ला पूर्व बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे द्वारा लगाए गए MeToo आरोपों के कारण सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड कर रहे हैं। उन्हें विजेता के रूप में पेश करके, कलर्स टीवी न केवल घरेलू हिंसा के पीड़ितों और बचे लोगों का अपमान करेगा, बल्कि इस बीमार व्यवहार को भी बढ़ावा देगा।फेरिहा ने लिखा- लगभग 5 महीने तक क्रिएटिव टीम में काम करने के बाद, मैं आप सबसे इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि असीम रियाज को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। मैंने प्रोग्रामिंग विभाग में काम करने वाले अपने सहयोगियों से इसकी पुष्टि की थी। इसके अलावा मोलेस्टर सिद्धार्थ शुक्ला जीतने लायक नहीं था।चैनल पर निशाना साधते हुए फेरिहा ने लिखा- जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला फिक्स्ड विनर हैं। उन्हें ट्रॉफी दी गई है। यह उनके "गुप्त" अनुबंध में था कि उन्हें इस तथाकथित रियलटी शो के विजेता के रूप में ताज पहनाया जाएगा। क्या कलर्स टीवी की टीम उनके अनुबंध को सार्वजनिक करने की हिम्मत करेगी?


Source: Dainik Bhaskar February 16, 2020 08:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */