टीम इंडिया को खलेगी रोहित की कमी: मैक्सवेल बोले- रोहित की गैर-मौजूदगी से हमारा फायदा, लेकिन राहुल भी बेहतरीन खिलाड़ी - News Summed Up

टीम इंडिया को खलेगी रोहित की कमी: मैक्सवेल बोले- रोहित की गैर-मौजूदगी से हमारा फायदा, लेकिन राहुल भी बेहतरीन खिलाड़ी


Hindi NewsSportsCricketIndia Tour Of Australia 2020 Maxwell Said That Rohit's Absence Will Help Us But Rahul Is As Good A PlayerAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटीम इंडिया को खलेगी रोहित की कमी: मैक्सवेल बोले- रोहित की गैर-मौजूदगी से हमारा फायदा, लेकिन राहुल भी बेहतरीन खिलाड़ीऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल IPL में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खेलते हैं। इस सीजन में मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। (फाइल फोटो)27 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही वन-डे शृंखला में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि रोहित के टीम में न होने से कंगारू टीम को फायदा होगा। लेकिन उनका यह भी कहना है कि टीम की उप-कप्तानी संभाल रहे लोकेश राहुल रोहित की कमी को पूरा कर सकते हैं।बता दें कि हैमस्ट्रिंग की वजह से रोहित आईपीएल के कुछ मैचों में नहीं खेले थे। हालांकि बाद में उन्होंने फाइनल समेत कई मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वन-डे और टी-20 में उनकी जगह लोकेश राहुल को चुना गया है।रोहित ने खुद को साबित किया : मैक्सवेलन्यूज एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रोहित एक वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर हैं। ओपनिंग बैट्समैन के रूप में रोहित ने खुद को साबित किया है। उनके नाम वन-डे में 3 डबल सेंचुरी हैं। ऐसे में अगर उनके जैसा बल्लेबाज टीम में न हो, तो विपक्षी टीम को फायदा पहुंचता है।राहुल सबसे अच्छा विकल्पमैक्सवेल ने कहा कि रोहित की जगह लोकेश राहुल से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। राहुल ने आईपीएल के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी। उन्होंने कहा कि राहुल न सिर्फ ओपनिंग बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी टीम को मजबूती देंगे।उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित की जगह मयंक अग्रवाल शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, राहुल विकेटकीपिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। मयंक-राहुल ने आईपीएल-13 में पंजाब के लिए शानदार ओपनिंग की थी।मैक्सवेल ने कहा कि मयंक-राहुल दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। मैं अपनी लाइफ इतने बेहतरीन खिलाड़ियों से कभी नहीं मिला। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की।स्मिथ-वॉर्नर भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती : मैक्सवेलमैक्सवेल ने कहा कि मैं और फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस पर टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने का दायित्व रहेगा। हम दोनों पर टीम में 5वें बॉलर की कमी को पूरा करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत हुई है। दोनों से निपटना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।सहवाग के चीयरलीडर वाले बयान पर भी बोले मैक्सवेलIPL में खराब प्रदर्शन की वजह से वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने मैक्सवेल को 10 करोड़ की चीयरलीडर तक बोल दिया था। इस पर मैक्सवेल ने कहा कि सहवाग मुझे पसंद नहीं करते। उन्हें जो अच्छा लगता है वह बोल सकते हैं। ऐसे स्टेटमेंट के चलते ही वह खबरों में बने रहते हैं, तो ठीक है। मैं ऐसी चीजों से निपटकर आगे बढ़ जाता हूं।


Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...