नई दिल्ली, जेएनएन। Team India Selection for West Indies Tour Shikhar Dhawan fit: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आई है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिट हो गए हैं। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि शिखर धवन का चयन इस दौरे के लिए होगा।गौरतलब है कि शिखर धवन को वर्ल्ड कप के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगूठे में चोट लगी थी। स्कैन में पाया गया था कि शिखर धवन का अंगूठा फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद वे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन, अब ट्रीटमेंट और प्लास्टर के बाद शिखर धवन का अंगूठा ठीक हो गया है और वे मैदान में उतरने के लिए एकदम तैयार हैं।बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन कुछ ही देर में होना है। इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद मुंबई स्थित बीसीसीआइ के क्रिकेट सेंटर पहुंच चुके हैं, जहां मीटिंग के बाद इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है।शिखर धवन ने अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बावजूद शतक जड़ा था। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर चयनकर्ताओं में कोई सवाल नहीं होगा। इसलिए, शिखर धवन एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को मजबूती देते नज़र आएंगे।Posted By: Vikash Gaur
Source: Dainik Jagran July 21, 2019 07:18 UTC