टीके को लेकर कैप्टन सरकार विवादों में: पंजाब सरकार पर 1,060 रुपए में अस्पतालों को टीके बेचने के आरोप; वापस मंगाए - News Summed Up

टीके को लेकर कैप्टन सरकार विवादों में: पंजाब सरकार पर 1,060 रुपए में अस्पतालों को टीके बेचने के आरोप; वापस मंगाए


Hindi NewsLocalPunjabPunjab Government Accused Of Selling Vaccines To Hospitals For Rs 1,060; Bring Backटीके को लेकर कैप्टन सरकार विवादों में: पंजाब सरकार पर 1,060 रुपए में अस्पतालों को टीके बेचने के आरोप; वापस मंगाएनई दिल्ली 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकविपक्ष बोला सरकार लाेगाें के मुफ्त टीका लगाने के बजाय उसे बेचकर मुनाफा कमा रही है।कैप्टन सरकार ने अस्पतालों को दी थी 42 हजार डोजविपक्ष बोला- लोगों को मुफ्त टीका लगाने के बजाय बेच रही है सरकारपंजाब सरकार द्वारा निजी अस्पतालाें काे ‘काेवैक्सीन’ का टीका दिए जाने पर विवाद खड़ा हाे गया। विपक्षी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार 400 रुपए में टीके प्राप्त कर रही है। इन्हें वह निजी अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेच रही है। निजी अस्पताल हर व्यक्ति से 1,560 रुपए लेकर टीका लगा रहे हैं।बादल ने कहा, ‘सरकार लाेगाें के मुफ्त टीका लगाने के बजाय उसे बेचकर मुनाफा कमा रही है।’ इन आराेपाें के बाद राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को दिए गए टीके वापस मंगा लिए हैं। राज्य के टीकाकरण प्रभारी विकास गर्ग ने कहा, ‘निजी अस्पतालाें काे टीका मुहैया कराने का पिछला आदेश वापस ले लिया गया है।’जो खुराकें दी थी, 600 ही इस्तेमाल हुई: स्वास्थ्य मंत्रीपंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस निर्णय काे वापस लेने के लिए कहा है। निजी अस्पतालाें काे जाे वैक्सीन दी गई है, उसे उन्हें सरकार को लौटाना हाेगा। मैंने मामले की जांच का आदेश भी दिया है। राज्य सरकार लाेगाें काे मुफ्त में ही टीका लगाएगी।’ उन्होंने बताया, ‘निजी अस्पतालाें काे 42,000 खुराकें दी गई थीं। इनमें से अभी 600 टीकाें का ही इस्तेमाल हुअा है। बाकी टीके वापस मंगाए गए हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...