Hindi NewsInternationalVaccination Process In Latin Countries Very Slow, So 'vaccine Tourists' Reaching America For One Shot VaccineAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपटीके के लिए जद्दोजहत: लैटिन देशों में टीकाकरण की प्रक्रिया बेहद धीमी, इसलिए वन शॉट टीके के लिए अमेरिका पहुंच रहे ‘वैक्सीन टूरिस्ट’वाशिंगटन 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकवैक्सीन पर्यटकों के चलते हवाई किराए में भी उछाल आया है।इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, वेनेजुएला जैसे देशों से आ रहे हैं लोगफ्लोरिडा के मियामी तट पर इन दिनों लैटिन अमेरिका से आने वाले सैकड़ों पर्यटकों की लंबी लाइनें देखने मिल रही हैं। ये सभी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।दरअसल, यहां वैक्सीनेशन सेंटर्स पर न तो व्यक्ति को स्थायी रहवासी का प्रमाणपत्र दिखाना होता है और न ही कोई और दस्तावेज। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद बारी आने पर जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन दी जाती है, जिसके बाद वे कहीं भी फ्री होकर आ-जा सकते हैं।इसके चलते लैटिन अमेरिकी देशों इक्वाडोर, अल-सल्वाडोर और वेनेजुएला से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। इन देशों में वैक्सीनेशन काफी धीमा है। शनिवार को ही होंडुरास से आई मारिया बोनिला कहती हैं, मेरे देश में वैक्सीनेशन बहुत धीमा है, न जाने मेरा नंबर कब आता। इसलिए मैं अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर यहां आ गई।उन्हीं की तरह मैक्सिको से आई 50 वर्षीय ब्लांका डियाज कहती हैं, ‘मैक्सिको में अभी वैक्सीन लगना शुरू हुआ है। मेरा नंबर आने में वक्त लगता, इसलिए यहां आ गई।’ हालांकि इस दौरान अमेरिका आने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है।वहीं, मियामी बीच के सिटी कमिश्नर डेविड रिचर्डसन कहते हैं कि हम इस व्यवस्था से उन सब लोगों की मदद कर पा रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन की बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिनके पास पैसा है वे खुद को सुरक्षित कर ले रहे हैं, लेकिन गरीबों के बारे में कोई नहीं सोच रहा।वैक्सीन पर्यटकों की वजह से बढ़ा हवाई किरायादूसरी ओर, इन वैक्सीन पर्यटकों के चलते हवाई किराए में भी उछाल आया है। ब्यूनस आयर्स से मियामी की फ्लाइट टिकट जो करीब 1 हजार डॉलर (करीब 73 हजार रुपए) की पड़ती थी, वो अब दोगुनी में बुक हो रही है। इसी तरह अन्य फ्लाइट्स के रेट भी बढ़ गए हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 01:29 UTC