बीते कल यानी 16 मई, 2024 के दिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया. आइए इस दौरान क्या कुछ रहा खास यहां जानें...भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 16 मई 2024 को डॉ. गौतम, उप महानिदेशक (कृषि प्रसार), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया. अनुप दास ने सर्वप्रथम उप महानिदेशक का स्वागत किया एवं संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं प्रगतिशील परियोजनाओं की जानकारी दी . गौतम ने वैज्ञानिकों से एक-एक गांव विकसित करने को कहा जहां कोई तकनीकी अंतर ना हो साथ ही एक ऐसा गांव जहां कोई भुखमरी ना हो .
Source: Dainik Jagran May 17, 2024 17:34 UTC