टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए - Dainik Bhaskar - News Summed Up

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बाजार में उतारा, शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar Jan 22, 2020, 01:51 PM ISTऑटो डेस्क. टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए है। इसमें BS6 नॉर्म्स वाला इंजन और सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारतीय बाजर में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लेंजा, हुंडई आई20 और होंडा जैज के साथ हो सकता है।आटा अल्ट्रोज के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतपेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमतेंवैरिएंट कीमत XE 5,29,000 XM 5,15,000 XT 6,84,000 XZ 7,44,000 XZ (O) 7,69,000डीजल इंजन वैरिएंट की कीमतेंवैरिएंट कीमत XE 6,99,000 XM 7,75,000 XT 8,44,000 XZ 9,04,000 XZ (O) 9,29,0005 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकीग्लोबल एनसीएपी द्वारा इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफर कार फोन इंडिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली ये पहली इंडिया मेड हैचबैक भी है। टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली थी, जो इतनी रेटिंग पाने वाली देश की पहली कार भी है।इंजन का दमअल्ट्रोज में BS6 नॉर्म्स वाला 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 85 bhp पर 6000 rpm का पावर और 113 Nm पर 3300 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंटरकूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 89 bhp पर 4000 rpm का पावर और 200 Nm पर 1250-3000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर से लैस हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 22, 2020 07:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...