झारखंड / खरसावां में नक्सलियों ने कार्यकर्ताअाें काे बंधक बनाकर भाजपा कार्यालय उड़ाया - News Summed Up

झारखंड / खरसावां में नक्सलियों ने कार्यकर्ताअाें काे बंधक बनाकर भाजपा कार्यालय उड़ाया


Dainik Bhaskar May 03, 2019, 07:36 PM ISTगुरुवार रात की घटना, किसी के हताहत होने की खबर नहींरात के वक्त कार्यालय में सो रहे पांच लोगों को बाहर निकालकर ब्लास्ट किया गयाआदित्यपुर/खरसावां (जमशेदपुर). नक्सलियों ने गुरुवार अाधी रात खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरसावां में भाजपा के चुनावी कार्यालय पर हमला कर दिया। पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को बंधक बनाया फिर कार्यालय को बम से उड़ा दिया। यहां से भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा चुनाव मैदान में हैं। इधर, सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को होने वाली वाेटिंग काे लेकर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया के शांतिनगर में पोस्टर चिपका मतदान का बहिष्कार करने और भाजपा नेताओं को नहीं घुसने का फरमान जारी किया है।चालक व कंडक्टर को धमकी देकर छोड़ाघटना रात करीब 12.30 बजे की है। खरसावां में भाजपा के चुनाव कार्यालय से नक्सलियों ने कार्यालय में सो रहे प्रचार वाहन के चालक व कंडक्टर का हथियार के बल पर अपहरण किया। इन्हें परमाडीह कोतवालवादी जंगल में ले गए और दोबारा इस क्षेत्र में नजर नहीं आने की धमकी देकर छोड़ दिया। नक्सलियों ने कार्यालय के पास खड़े दो वाहनों को जलाने का प्रयास भी किया और धमकी भरे पर्चे छोड़ गए। सुबह करीब 4 बजे पार्टी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, विधायक लक्ष्मण टुडू, जिले के एसपी चंदन सिन्हा व एसडीपीओ अविनाश कुमार खरसावां चुनाव कार्यालय पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गुरुवार को आईजी (अभियान) आशीष बत्रा ने सरायकेला और चाईबासा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कोल्हान के तीनों जिलों को चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार बताया था। लेकिन महज कुछ ही घंटों के बाद नक्सलियों ने विस्फोट और पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।विस्फोटक की होगी फॉरेंसिक जांच : एसपीएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि यह वारदात नक्सलियों की है या नहीं यह अभी जांच का विषय है। जिस विस्फोटक का प्रयोग कार्यालय उड़ाने में किया गया है, उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने डेटोनेटर तार बरामद किया है। पुलिस चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- दरवाजे से घुसे, रस्सी से हाथ बांध दिएटाटा मैजिक वाहन के चालक नागपुर महाराष्ट्र निवासी राजू कुंडू और अमरावती निवासी खलासी विशाल के अनुसार रोज की तरह रात में खाना खाकर भाजपा कार्यालय में सो रहे थे। गर्मी की वजह से पिछले हिस्से का दरवाजा खुला था। करीब साढ़े 12 बजे चार हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और रस्सी से हाथ को पीछे से बांध दिया। बाहर ले जाकर विस्फोटक लगाकर कार्यालय के अंदर विस्फोट कर दिया। वे लोग टाटा मैजिक के साथ बाहर खड़ी 407 वाहन को जलाने का प्रयास भी किए। फिर इरादा बदलकर हमें जंगल की ओर ले गए और दोबारा इस क्षेत्र में नहीं दिखने की धमकी देकर छोड़ दिया।क्षेत्र में पहली नक्सली वारदात, हमें पच नहीं रही : अर्जुन मुंडाकार्यालय पहुंचे अर्जुन मुंडा ने कहा घटना निंदनीय है। हमें लोकतंत्र पर पूरा विश्वास है। यह घटना एक साजिश का हिस्सा है। शहर के बीचों-बीच चांदनी चौक पर कार्यालय को विस्फोट से उड़ा कर दहशत कायम करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि खरसावां में नक्सलियों की यह पहली वारदात इसलिए हमें पच नहीं रही है।डेटोनेटर से विस्फोट, नक्सली वारदात की ओर इशारा : एसपीपुलिस सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अपराधियों के हाथ में पिस्तौल होना व डेटोनेटर का प्रयोग कर विस्फोट करना नक्सली वारदात की ओर इंगित करता है। बड़ी ही सूक्ष्मता से हम जांच कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 03, 2019 06:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...