जोधपुर / बस और ट्रेलर की टक्कर में मां और मासूम बेटे की मौके पर मौत, 14 यात्री घायल - News Summed Up

जोधपुर / बस और ट्रेलर की टक्कर में मां और मासूम बेटे की मौके पर मौत, 14 यात्री घायल


जाेधपुर से नागाैर जा रही थी बस, खेड़ापा के पास रात 8 बजे टक्करयात्रियों का आरोप, चालक तेज चला रहा था बस, टोकने पर भी नहीं मानाDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 05:03 AM ISTखेड़ापा (जोधपुर). जाेधपुर से नागौर जा रही राेडवेज की एक बस शनिवार रात 8 बजे नेशनल हाईवे 62 पर खेड़ापा के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक मां व उसके 2 साल के मासूम बेटे की माैत हाे गई। जबकि बस चालक सहित 14 जने घायल हाे गए, जिन्हें जाेधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया।यात्रियाें का आरोप है कि बस चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था, दो बार टोकने पर भी वह नहीं माना। खेड़ापा से आगे निकलने पर सामने ट्रेलर आने से वह संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया। हादसे में बस चालक का पैर माैके पर ही कटकर अलग हाे गया। कटा पैर पुलिस ने एमडीएम अस्पताल पहुंचा। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।खेड़ापा थाना प्रभारी केसाराम बांता ने बताया कि हादसे में बस में सवार नागौर निवासी नफीसा बानो (32) पत्नी मोहम्मद शाहिद व उसके 2 साल के बेटे अशजन की मौत हो गई। जबकि बस चालक छैलाराम (45) का पैर कट गया। कटा पैर पिकअप से एमडीएमएच पहुंचाया गया।यात्री बोले- पहले भी दो बार हादसा होते-होते बचाबस के यात्रियों ने बताया कि बस चालक लगातार लापरवाही से चला रहा था। खेड़ापा से पहले दो बार हादसा होते-हाेते बचा। हमने उसे दोनों बार टोका, लेकिन वह नहीं माना। तीसरी बार में किस्मत ने साथ नहीं दिया।


Source: Dainik Bhaskar November 16, 2019 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */