जोधपुर में दो भाइयों ने खुदकुशी की: जिस झील में कूदकर छोटे भाई ने जान दी, उसी में 2 दिन बाद मिली बड़े भाई की लाश - News Summed Up

जोधपुर में दो भाइयों ने खुदकुशी की: जिस झील में कूदकर छोटे भाई ने जान दी, उसी में 2 दिन बाद मिली बड़े भाई की लाश


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurOn The Third Day Of The Death Of The Young Home Guard Kaylana, The Elder Brother Also Found The Body Floating In The Water. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजोधपुर में दो भाइयों ने खुदकुशी की: जिस झील में कूदकर छोटे भाई ने जान दी, उसी में 2 दिन बाद मिली बड़े भाई की लाशजोधपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर में शनिवार को कायलाना झील से निकाला गया बड़े भाई का शव।7 दिन से लापता था बड़ा भाई, पहले छोटे भाई की लाश मिली, बाद में बड़े भाई कीजोधपुर में एक दर्दभरी घटना सामने आई है। यहां कायलाना झील में कूदकर दो भाइयों ने आत्महत्या कर ली। दोनों भाई अलग-अलग दिन पानी में कूदे। एक भाई ने बुधवार को झील में कूदकर अपनी जान दी। इसके बाद करीब एक हफ्ते से लापता चल रहे बड़े भाई का शव भी शनिवार को उसी झील से बरामद किया गया।छोटे भाई का शव झील से मिलने के बाद पुलिस को आशंका थी कि बड़ा भाई भी इसमें कूदा होगा। ऐसे में दो दिन से वहां खोज अभियान चलाया जा रहा था। शनिवार सुबह पानी के ऊपर तैरता हुआ उसका शव मिला। मृतक की पहचान हनवंत सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।बुधवार को छोटे भाई ने लगाई थी छलांगकायलाना झील में बुधवार को एक होमगार्ड के जवान ने छलांग लगा दी थी। रात को उसका पानी में पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से फिर तलाश करवाई। बाद में उसका शव पानी से बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अलग रह रही थी। वहीं उसका बड़ा भाई भी पिछले कुछ दिनों से गुमशुदा था। जिसकी रिपोर्ट सूरसागर थाने में दर्ज करवाई गई।राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि भूरटिया स्थित गली नंबर-9 में रहने वाला नरपत सिंह पुत्र नगसिंह राजपूत होमगार्ड था। वह बुधवार को दिन में अपनी बाइक लेकर कायलाना तालाब पहुंचा था। यहां बाइक खड़ी कर अपनी चप्पल उतारी और मोबाइल व पर्स को गाड़ी पर रखा था। फिर उसने पानी में छलांग लगा ली। इसे ऐसा करते हुए एक राहगीर ने देखा लिया था। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात तक उसकी पानी में तलाश की, मगर वो नहीं मिला।गुरुवार सुबह फिर से पानी में उसकी तलाश करवाई गई। तब गोताखोर को उसका शव मिला। उसी दौरान जानकारी मिली कि नरपत सिंह का बड़ा भाई भी लापता है। इस पर पुलिस ने कायलाना में खोज अभियान तेज किया। इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव भी उसी तालाब में मिला।पुलिस के अनुसार चार भाई राजेन्द्र सिंह, उगम सिंह, हनवंत सिंह व नरपत सिंह सूरसागर क्षेत्र में रहते हैं। इनमें से राजेंद्र और नरपत शादीशुदा हैं, जबकि उगम और हनवंत की शादी नहीं हुई है। सबसे छोटे नरपत की शादी एक साल पहले ही हुई थी। 3 महीने साथ रहने के बाद पत्नी उसे छोड़ कर चली गई। घरवालों का कहना है कि चारों भाई के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था।एक सप्ताह पहले तीसरे नंबर का भाई हनवंत सिंह गायब हो गया। इस बारे में अन्य भाइयों ने सूरसागर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। तीनों भाई घर बैठ हनवंत की तलाश करने पर चर्चा कर रहे थे। इस बीच नरपत वहां से यह बोल रवाना हुआ कि वह भाई की तलाश में जा रहा है। बुधवार दोपहर दो बजे वह कायलाना पहुंचा और उसमें कूद गया। उसका शव अगले दिन मिला। लेकिन, हनवंत का कोई पता नहीं चल पा रहा था। हालांकि उसकी मोटर साइकिल कायलाना के पार्किंग में खड़ी मिली। ऐसे में पुलिस ने अपना पूरा ध्यान कायलाना पर केन्द्रित कर दिया।आखिरकार आज सुबह हनवंत का शव पानी पर तैरता मिला। उसे बाहर निकाल परिजनों को बुलाया गया तो उन्होंने इसकी शिनाख्त कर ली। पुलिस का कहना है कि न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी प्रकार का विवाद सामने आया है। ऐसे में आत्महत्या के कारणों की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई है। परिजन अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। उनके घर का माहौल शांत होने के बाद ही पूछताछ होने पर आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 06:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */