खास बातें जॉनी लीवर ने किया बेटी का सपोर्ट बोले- कभी सिफारिश नहीं की बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर दिया बयानदिग्गज अभिनेता-हास्यकलाकार जॉनी लीवर (Johnny Lever) और उनकी बेटी जैमी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी. जॉनी ने कहा कि उन्होंने कभी जैमी की सिफारिश नहीं की है. अपने पिता के बगल में बैठी जैमी ने इस पर कहा, "मेरा मानना है कि सभी का अपना-अपना सफर है और मैं तुलना का कोई कारण नहीं देखती। सभी का अपना-अपना संघर्ष है." जॉनी ने वह अनुभव भी साझा किया कि जैमी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर को चुनने के लिए उन्हें किस तरह मनाया. मैंने कभी भी किसी से या किसी शो के लिए मेरी बेटी की सिफारिश नहीं की."
Source: NDTV February 17, 2019 06:54 UTC