Hindi NewsLocalRajasthanBarmerJaisalmerFire Broke Out In 132 KV GSS, Employees Controlled It By Switching Off The Power, Jaisalmer Latest News Updateजैसलमेर शहर की बिजली ठप: 132 केवी जीएसएस में धमाके के साथ लगी आग, कर्मचारियों ने बिजली बंद कर काबू पायाजैसलमेर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंक132 केवी जीएसएस में लगी आग।उमस भरी भीषम गर्मी के बीच सीमावर्ती शहर जैसलमेर की बत्ती सोमवार को गुल हो गई है। जोधपुर रोड पर स्थित 132 केवी जीएसएस में दोपहर लगी आग के कारण विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गई। इसके बाद से पूरे शहर सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।जोधपुर रोड पर स्थित 132 केवी के जीएसएस से पूरे जैसलमेर को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इस जीएसएस पर 33 केवी के एक टॉवर में आज दोपहर जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग लगते ही एक बार जीएसएस में हड़कंप मच गया। वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बिजली बंद कर आग पर काबू पाया।अन्य फीडर से व्यवस्था करने की कोशिश जारीजोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारी अन्य फीडर से लाइन जोड़ वैकल्पिक व्यवस्था से शहर में बिजली शुरू करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन उनका कहना है कि बिजली आपूर्ति में सुधार होने में कुछ समय लग सकता है।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 10:30 UTC