आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने 4 विमान ग्राउंडेड कर दिए हैं। यानि इनका संचालन बंद कर दिया गया है। जेट ने ये विमान पट्टे पर ले रखे थे। लीज राशि का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से इन्हें ग्राउंडेड करना पड़ा। एयरलाइन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।एयरलाइन ने कहा कि जिन फर्मों से एयरक्राफ्ट लीज पर ले रखे हैं उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जा रही है कि नकदी संकट से निपटने के लिए क्या कोशिशें हो रही हैं।जेट एयरवेज का कहना है कि वह हरसंभव कोशिश कर रही है कि यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। उड़ानें रद्द होने की वजह से जो पैसेंजर प्रभावित हो रहे हैं उन्हें समय पर उचित जानकारी दी जा रही है और उन्हें दूसरी फ्लाइट दी जा रही है।जेट ने बताया कि पिछले महीने इंजन के मेंटेनेंस के लिए जो 3 एयरक्राफ्टेट ग्राउंडेड किए गए थे, उनका संचालन शुरू कर दिया गया है। जेट एयरवेज के पास फिलहाल 124 एयरक्राफ्ट हैं।दिसंबर में जेट ने लोन पेमेंट में डिफॉल्ट किया नकदी के संकट की वजह से पिछले 31 दिसंबर को जेट एयरवेज बैंकों के कर्ज की किस्त अदा करने में विफल रही थी। उसे मार्च के अंत तक करीब 1,700 करोड़ रुपए अदा करने हैं। तीन तिमाही में जेट को 3,656 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 07:51 UTC