Shareहॉस्टल फ़ीस में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ जेएनयू छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस से संसद भवन तक मार्च निकाल रहे हैं. सफदरजंग मकबरे के पास पुलिस ने लाठीचार्ज करके छात्रों को तितर-बितर कर दिया. 50 से ज़्यादा छात्रों को हिरासत में लिया गया है. जेएनयू के आस-पास के सुरक्षा घेरे को पार करते हुए ये छात्र मुनिरका, आरके पुरम, भीकाजीकामा और आईएनए होते हुए संसद की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इधर उप कुलपति ने बयान जारी कर छात्रों से प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की है.
Source: NDTV November 18, 2019 14:37 UTC