जूट मिलों ने रबी फसलों के लिए अनुमानित मांग के मुकाबले कम बोरियां ही उपलब्ध कराने पाने की बात कही - News Summed Up

जूट मिलों ने रबी फसलों के लिए अनुमानित मांग के मुकाबले कम बोरियां ही उपलब्ध कराने पाने की बात कही


डिसक्लेमर :यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।कोलकाता, सात दिसंबर (भाषा) रबी फसल की पैकेजिंग के लिए पटसन बोरों के लिए 25 लाख गांठ की अनुमानित मांग की तुलना में जूट मिलों ने 11 लाख गांठ की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जताई है क्योंकि वे खरीफ फसलों के लिए जूट के बोरों के बचे आर्डर को निपटाने की स्थिति से जूझ रही हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल के पैकिंग के लिए जूट बोरों के लिए बकाया मांग 2.5 लाख गांठ की है। भारतीय जूट मिल संघ के अध्यक्ष राघवेंन्द्र गुप्ता


Source: Navbharat Times December 07, 2020 18:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...