जीवाश्म अनुसंधान: द्वितीय विश्व युद्ध में लापता हुए अपने 400 सैनिकों को गुजरात में तलाशेगा अमेरिका - News Summed Up

जीवाश्म अनुसंधान: द्वितीय विश्व युद्ध में लापता हुए अपने 400 सैनिकों को गुजरात में तलाशेगा अमेरिका


Hindi NewsLocalGujaratAmerica To Search For 400 Of Its Soldiers Missing In World War II In GujaratAds से है परेशान? गार्गी जानी ने बताया कि अमेरिका के लापता सैनिकों के अवशेषों को खोजने में हर संभव मदद की जाएगी। डॉ. गार्गी ने कहा कि एजेंसी की टीमें द्वितीय विश्व युद्ध, कोरियाई युद्ध, वियतनाम युद्ध, शीत युद्ध और इराक और फारस के खाड़ी युद्धों सहित अमेरिका के पिछले संघर्षों के दौरान लापता हुए सैनिकों के अवशेषों का पता लगाकर उनकी पहचान कर उन्हें वापस लाने की कोशिश करेंगी।उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध, कोरियाई युद्ध, वियतनाम युद्ध और शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के 81,800 सैनिक लापता हुए हैं, जिनमें से 400 भारत में लापता हुए थे। डॉ. गार्गी ने कहा कि एनएफएसयू डीपीएए को उनके मिशन में वैज्ञानिक और लॉजिस्टिक रूप से हर संभव मदद करेगा।15 से 20 टीमें खोजेंगी सैनिकों के अवशेष : डॉ. गार्गी जानी ने बताया कि अमेरिका द्वारा फाॅरेंसिक एन्थ्रोपोलॉजी, फॉरेंसिक आर्कियोलॉजी और फॉरेंसिक ओडोन्टो के डोमेन का उपयोग किया जाता है। अमेरिका के साथ हुए एमओयू के अंतर्गत डीपीएए द्वारा साइंटीफिकली और लॉजिस्टीकली रूप से लापता सैनिकों का पता लगाने में पूरी मदद की जाएगी। इसमें एनएफएसयू, डीपीएए और यूएसए के विशेषज्ञों की 15 से 20 टीमों द्वारा भारत के उत्तर-पूर्वी इलाकों में अवशेष खोजने की कवायद की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2021 23:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...