जींद सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में सांसद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने उतारा है उम्मीदवारDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 04:36 PM ISTजींद. जींद विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन किया। नामांकन करने के लिए सांसद सैनी ने अनोखा तरीका अपनाया वे अपने उम्मीदवार विनोद आश्री को ऑटो की छत पर बैठाकर पहुंचे और सैनी ने खुद ऑटो चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक साथ रहे।सांसद सैनी ने ये अनोखा तरीका इसलिए अपनाया क्योंकि उनके उम्मीदवार को ऑटो चुनाव चिन्ह मिला है। सैनी ने कहा कि ऑटो गरीब लोगों की रोजी-रोटी का साधन है। इससे गरीब लोगों में ये संदेश जाएगा कि हम उनके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें कि अभी तक न तो कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, न ही भाजपा, इनेलो और जननायक जनता पार्टी नाम तय कर पाई है। राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ही ऐसा दल है, जिसके उम्मीदवार ने नामांकन किया है।ये है चुनावी शैड्यूल10 जनवरी 2019 को नामांकन की आखिरी तारीख है। 11 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। 14 जनवरी को नामांकन वापस लिया जा सकता है। 28 जनवरी 2019 को चुनाव होगा, 31 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे।
Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 09:07 UTC