जिले में 10104 मतदान कर्मी चुनाव कराएंगे संपन्न - News Summed Up

जिले में 10104 मतदान कर्मी चुनाव कराएंगे संपन्न


जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : तीसरे चरण में जिले में हो रहे चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में 10104 मतदान कर्मचारी सकुशल मतदान संपन्न कराएंगे। डीएम एसपी ने प्रेसवार्ता कर चुनाव की तैयारियों के बाबत जानकारी दी और शांतिपूर्ण व सकुशल चुनाव संपन्न कराने की बात कही।डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में कुल 901 मतदान केंद्र व 1943 मतदेय स्थल हैं व जनपद में कुल 1221796 मतदाता हैं। जनपद में कुल 102 न्याय पंचायत, 618 ग्राम पंचायत, 7851 ग्राम सभा सदस्य, 757 बीडीसी व 32 जिला पंचायत सदस्य के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल 1943 पोलिग पार्टियों की नियुक्त की गई हैं जिसके लिए रिजर्व सहित कुल 10104 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाए गई है। जनपद को 22 जोन व 158 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके सापेक्ष प्रत्येक जोन व सेक्टर में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जनपद के 10 विकास खंडों में निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए 11 रिटर्निंग ऑफिसर व 157 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्त की गई है। एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि हर थाने में मोबाइल पुलिस तैनात की गई है जो तुरंत सक्रिय होकर किसी भी जगह पहुंचकर व्यवस्था संभालेगी। इसके अलावा सख्त निर्देश हैं कि किसी भी उपद्रवी व शरारतीतत्व को खलल न डालने दें और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर हर पोलिग पार्टी को सैनिटाइजर, हैंडवॉश, मास्क व ग्लब्स दिया जाएगा। मतदान स्थलों पर निगरानी समितियों को थर्मल स्कैनर के साथ नियुक्त किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन मौजूद रहे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */