जियो ने खत्म किया IUC चार्ज, जानिए इसके बारे में सबकुछ - News Summed Up

जियो ने खत्म किया IUC चार्ज, जानिए इसके बारे में सबकुछ


क्या होता है आईयूसी इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी IUC दो सर्विस प्रोवाइडरों के बीच की सेटलमेंट होती है। ये तब लगता है जब कोई यूजर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है। जिस नेटवर्क पर कॉल आती (इनकमिंग) है, उसे कॉल करने वाला (आउटगोइंग कॉल) वाला सर्विस प्रोवाइडर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करता है। उदाहरण के लिए जियो नंबर से एयरटेल नंबर पर कॉल जाती है तो जियो एयरटेल कंपनी को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करेगा।जियो ने कब लगाया था चार्ज भारत में टेलिकॉम सेक्टर की नियामक टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) है। IUC जैसे सभी मुद्दे इसी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। सितंबर, 2017 तक IUC की दर 14 पैसे प्रति मिनट थी जिसे 1 अक्टूबर, 2017 से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया था। ट्राई ने 1 जनवरी, 2020 से IUC को ख़त्म करने की बात कही थी। लेकिन 18 सितंबर को ट्राई ने इस बारे में सुझाव पत्र जारी किया ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं IUC खत्म करने के लिए 1 जनवरी, 2020 से ज्यादा समय तो नहीं लगेगा। इसी पत्र के बाद जियो ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करने का फैसला किया था।


Source: Navbharat Times January 01, 2021 05:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...