जालोर में 2 श‍िक्षकों पर ग‍िरी गाज, पूर्व श‍िक्षक नेता पर भी कार्रवाई - News Summed Up

जालोर में 2 श‍िक्षकों पर ग‍िरी गाज, पूर्व श‍िक्षक नेता पर भी कार्रवाई


जालोर जिले में शुक्रवार को दो शिक्षकों को प्रशासनिक कारणों से एपीओ (Awaiting Posting Orders) किया गया है. दोनों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय बदलने के आदेश जारी किए गए हैं. शैतान सिंह पूर्व शिक्षक नेता रह चुके हैंदोनों शिक्षकों को आदेशों की तत्काल प्रभाव से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ अध्यापक शैतान सिंह राष्ट्रीय शिक्षक संघ में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व संगठन मंत्री रह चुके हैं. हालांकि आदेशों में एपीओ का कारण प्रशासनिक बताया गया है, लेकिन इसके पीछे अन्य कारणों की भी चर्चा की जा रही है.


Source: NDTV December 20, 2025 16:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */