Hindi NewsLocalPunjabJalandharIf The Shop Was Not Vacated, The Owner Put A Screwdriver In The Head Of The Tenant Photographer, Used To Make Threats After Drinking Alcoholजालंधर में रंजिश का बदला: दुकान खाली नहीं की तो मालिक ने किराएदार फोटोग्राफर के सिर में घोंपा पेचकस, शराब पीकर देता था धमकियांजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने आरोपी दुकान मालिक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। - प्रतीकात्मक फोटोदुकान खाली न करने मालिक को इतना गुस्सा आया कि पहले तो उसने किराए पर बैठे दुकानदार की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके सिर में पेचकस घोंप दिया। यह देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दुकानदार को छुड़ाया। मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।पहले कई बार दे चुका था धमकियांनकोदर के मोहल्ला राजपूतां के रहने वाले अनिल मेहता ने बताया कि वह फोटाेग्राफी का काम करता है। उसने मोहल्ला बौगड़ा नकोदर के रहने वाले हरसिमरन पाल सिंह से दुकान किराए पर ले रखी है। जिसको खाली करने को लेकर उनके बीच झगड़ा चल रहा है। कई बार हरसिमरन उसे शराब पीकर दुकान खाली कराने के लिए धमकियां दे चुका था।पहले थप्पड़ मारे, फिर पेचकस से हमला, लोगों ने छुड़ायाअनिल ने बताया कि वह कुक्कुपाल की बिजली की दुकान पर बैठा था। तभी वहां से दुकान का मालिक हरसिमरन पाल गुजरा। पहले वो उसे देखकर सीधे निकल गया लेकिन थोड़ी दूर जाकर फिर लौट आया। वह बिजली की दुकान पर आकर उससे गाली-गलौच करने लगा। पहले हरसिमरन ने उसे थप्पड़ मारा। उसके बाद बहस बढ़ी तो उसने काउंटर पर रखा पेचकस उसके सिर पर घोंप दिया। यह देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और हरसिमरन के चंगुल से उसे छुड़ाया। फिर उसके भाई पंकज मेहता ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 05:26 UTC