जालंधर में भिड़े पुलिस कर्मी: फल वाले की शिकायत पर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम व PAP के सहायक सब इंस्पेक्टर के बीच झड़प, थाने पहुंचा मामला - News Summed Up

जालंधर में भिड़े पुलिस कर्मी: फल वाले की शिकायत पर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम व PAP के सहायक सब इंस्पेक्टर के बीच झड़प, थाने पहुंचा मामला


Hindi NewsLocalPunjabJalandharClash Between The Police Control Room And The Assistant Sub inspector Of PAP Reached The Complaint Of The Fruit Seller, The Matter Reached The Police Stationजालंधर में भिड़े पुलिस कर्मी: फल वाले की शिकायत पर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम व PAP के सहायक सब इंस्पेक्टर के बीच झड़प, थाने पहुंचा मामलाजालंधर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकPCR के ASI प्यारे लाल (वर्दी में) व PAP के ASI रछपाल सिंह के बीच होती झड़प।दूसरों का झगड़ा छुड़ाकर कार्रवाई करने वाली पंजाब पुलिस के दो सहायक सब इंस्पेक्टर आपस में ही भिड़ गए। मामला जालंधर के मकसूदां इलाके के अशोक विहार का है। यहां एक फल वाले की शिकायत पर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) व पंजाब आर्म्ड पुलिस (PAP) में तैनात ASI के बीच यह झगड़ा हुआ। इसकी भनक लगते ही तुरंत थाना डिवीजन एक की पुलिस वहां पहुंची और दोनों को थाने लाकर गेट बंद कर लिया। मामले में किरकिरी होते देख पुलिस किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं। इस मामले में दोनों पक्षों के विस्तृत बयान का इंतजार किया जा रहा है।रछपाल सिंह को पकड़कर ले जाती पुलिस।शुरूआती जानकारी के मुताबिक PAP में तैनात ASI रछपाल सिंह एक फल वाले से रोज उधार ले जाता था। शनिवार को जब फल वाले ने रुपए मांगे तो उसने दुर्व्यवहार किया। यही नहीं फल वाले को धमकी भी दी। फल वाले का आरोप है कि उस पर चाकू से हमला किया गया। फल वाले ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में कर दी।PAP के ASI से झगड़े के बारे में अफसरों को सूचना देते PCR के ASI प्यारे लाल।जिसके बाद PCR टीम के ASI प्यारे लाल वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस वक्त ASI रछपाल सिंह शराब पी रहा था। उसने वही शराब का भरा गिलास प्यारे लाल के ऊपर फेंक दिया। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। हालांकि प्यारे लाल ने अब कहा कि उस पर पानी फेंका गया था। पुलिस तुरंत दोनों को थाने लाई और गेट बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि ASI रछपाल सिंह पर पहले भी शराब पीकर इस तरह का हंगामा करने के आरोप लगते रहे हैं। इसके बावजूद अफसरों के स्तर पर हर बार उसे कार्रवाई से बचा लिया जाता है।फल वाले से झगड़ा करता ASI रछपाल।गाड़ी के ऊपर शराब की बोतल, फल वाले से झगड़े का वीडियो आया सामनेइस मामले में अब एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें ASI की निजी कार सड़क पर खड़ी है और उसके ऊपर शराब की बोतल रखी हुई है। वहीं, ASI रछपाल सिंह फल वाले के साथ झगड़ा कर रहा है। इलाके के लोगों ने ही इसकी वीडियो बनाई है।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */