Hindi NewsLocalPunjabJalandharTwo Women Absconded With 4 Lakh Gold Ornaments From Customer's Purse In A Jewelery ShopAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपजालंधर कैंट में वारदात: ज्वेलरी शॉप में शॉपिंग करने घुसी दो महिलाएं, ग्राहक के पर्स से 4 लाख के सोने के गहने लेकर फरारजालंधर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकग्राहक के बयान दर्ज कर पुलिस ने चोरी करने वाली महिलाओं का सुराग लगाने के लिए CCTV खंगालने शुरू कर दिए हैं।- प्रतीकात्मक फोटोज्वेलरी खरीदने के बहाने घुसी दुकान में, दुकानदार के दिए गहने ग्राहक के पर्स में रखते ही निकालकर चली गईंजालंधर कैंट में ज्वेलरी शॉप में दो महिलाएं ग्राहक के पर्स से 4 लाख के गहने लेकर फरार हो गई। इसका पता तब चला जब उन्होंने पर्स की चेन खुली देखी। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद CCTV फुटेज के जरिए पुलिस चोरी करने वाली महिलाओं का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।ऐसे की वारदात ... ग्राहक के साथ अंदर आई ताकि दुकानदार को शक न होपीड़ित जतिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह पत्नी व बेटी के साथ जालंधर कैंट की पुरानी फगवाड़ा रोड चौक के पास सटी ज्वेलरी शॉप में आए थे। उनकी पत्नी व बेटी दुकान के अंदर चली गई। उनके साथ दो महिलाएं भी अंदर गईं और उनके बगल में बैठ गई। इसके बाद दुकानदार ने जतिंदर की पत्नी को करीब 4 लाख कीमत का एक सोने का सैट व कड़ा दिया। जिसे उन्होंने पर्स में रख लिया।इसी दौरान मौका पाकर उनके साथ आई दो महिलाओं ने पर्स से गहने निकाल लिए और चुपचाप वहां से खिसक गईं। दुकानदार को इसलिए शक नहीं हुआ, क्योंकि उसे लगा कि यह महिलाएं भी उसी ग्राहक के साथ आई हैं, जिनके गहने चोरी हुए। जब महिला ने पर्स बंद करना चाहा तो चोरी का पता चला। फिलहाल थाना कैंट पुलिस चोरी करने वाली महिलाओं का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 13:02 UTC