जानें- क्यों लंबे समय से कोई फिल्म नहीं कर रही हैं Anushka Sharma? - News Summed Up

जानें- क्यों लंबे समय से कोई फिल्म नहीं कर रही हैं Anushka Sharma?


नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दे रही हैं। साथ ही ऐसी कोई खबरें भी नहीं आ रही, जिससे पता चला कि वो किसी प्रोजेक्ट या शूटिंग में व्यस्त हैं। आखिर बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आने के बाद अनुष्का शर्मा दिखाई नहीं दी, जिससे लोग सवाल उठा रहे थे कि आखिर क्यों अनुष्का शर्मा एक्टिंग से दूर हैं। हालांकि अब खुद अनुष्का शर्मा ने ही इन सवालों के जवाब दे दिया हैं और सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।अनुष्का शर्मा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि अभी वो फैशन पर काम कर रही हैं और वो काफी व्यस्त हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास बतौर प्रोड्यूसर बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं और प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बीते 3 सालों से फैशन में काम कर रही हूं। ये शेड्यूल काफी हेक्ट‍िक रहा है। इस बीच वहीं रोल किए हैं जो बहुत ज्यादा डिमांडिंग लगे। एक साल में फिल्म परी, सुई धागा, जीरो करने के बाद ये आसान नहीं कि दूसरा काम शुरू कर दूं।'उनका यह भी मानना है कि बतौर एक्टर वो उस पोजिशन पर हैं, जब समय को फिल करने के लिए फिल्म नहीं करनी है।' हालांकि उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर कई बात सामने नहीं है। अब देखना ये है कि अब अनुष्का बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर या किसी और तरीके से वापसी करेंगी।प्रेग्नेंसी की खबरों पर दिया ये जवाबअनुष्का शर्मा के गायब रहने पर उनके प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं थीं। हालांकि अनुष्का ने इन खबरों से किनारा कर लिया है और स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया, 'अगर मैं प्रेग्नेंट होती हूं तो इसे छिपाया नहीं जा सकता है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ शादी होने के बाद कई टूर्नामेंट ट्यूर में कोहली के साथ दिखाई देती हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mohit Pareek


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */