जानें कौन सा वीडियो देखने के बाद केजरीवाल ने उत्तराखंडवाासियों को मोहल्ला क्लीनिक का ऑफर दिया.. - News Summed Up

जानें कौन सा वीडियो देखने के बाद केजरीवाल ने उत्तराखंडवाासियों को मोहल्ला क्लीनिक का ऑफर दिया..


नई दिल्लीसीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से डेढ़ माह पहले राज्य में कराए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों से उत्साहित होकर केजरीवाल ने यह फैसला लिया है। अपने फैसले को सही साबित करने के लिए केजरीवाल ने उत्तराखंड की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चिंता व्यक्त करना शुरू कर दिया है।उसी कड़ी में शनिवार को केजरीवाल ने एक विडियो ट्वीट शेयर कर लिखा है कि 'दिल्ली के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बने। उत्तराखंड के हर गाँव में भी क्लिनिक बन सकते हैं। तब लोगों को अपने गाँव में ही स्वास्थ सेवाएँ मिलने लगेंगी।' उन्होंने आगे लिखा, हमने दिल्ली में कहा था कि हर मोहल्ले में क्लिनिक बनाएँगे, लोगों ने विश्वास नहीं किया। उत्तराखंड के हर गाँव में भी ये हो सकता है।'दरअसल, केजरीवाल ने जो वीडियो ट्वीट शेयर किया है, उसमें ITBP के जवान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती गांव लपसा से मुनस्यारी तक एक स्ट्रेचर पर घायल महिला को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जवानों ने 15 घंटे तक 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने बाढ़ वाले नालों और भूस्खलन-ग्रस्त क्षेत्रों को पार किया।


Source: Navbharat Times August 23, 2020 11:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */