जानें कैसे, कल और आने वाले कल की जानकारी देती है उंगलियां ? - News Summed Up

जानें कैसे, कल और आने वाले कल की जानकारी देती है उंगलियां ?


हाथों की रेखाओं में सबकुछ छिपा होता है यह हम सभी जानते और मानते हैं। हस्‍तरेखा विज्ञान में इन्‍हीं रेखाओं के जरिए हमारा भू‍त, भविष्‍य और वर्तमान पता करने की बात कही जाती है। यही वजह है कि हस्‍तरेखा विज्ञानी हाथ देखते ही हमारी जिंदगी के बीते पन्‍नों को आसानी से समझ जाते हैं। साथ ही वर्तमान और आने वाले कल की जानकारी दे देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रेखाएं ही नहीं हमारे हाथों की उंगलियां भी हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती हैं तो अगर आप इनके बारे में जान जाएं तो सहजता से अपना बीता हुआ और आने वाला कल जान सकते हैं।हस्‍तरेखा में उंगलियों का अहम स्‍थानहस्‍तरेखा में उंगलियों का महत्‍वपूर्ण स्‍थान माना गया है। इनके आकार को देखकर हम किसी भी व्‍यक्ति के व्‍यवहार के बारे में जान सकते हैं। साथ ही साथ भविष्‍य के विषय में भी जानकारी कर सकते हैं।यह पढ़ें : हथेली में यह चिह्न कहीं भी हो देता है शुभ फल, आपको क्‍या लाभ दे रहा देखेंयह बताती हैं उंगलियांजिस तरह रेखाओं से हम किसी के व्‍यवहार और जीवन के बारे में जानते हैं। वैसे ही उंगलियां भी हमें भूत, भविष्‍य की जानकारी देती हैं। तो अगर किसी व्‍यक्ति की उंगलियां मिलाने पर तर्जनी और मध्‍यमा के बीच छेद हो तो ऐसे व्‍यक्ति के पास 35 वर्ष की उम्र तक धन की कमी बनी ही रहती है। वहीं किसी व्‍यक्ति की मध्‍यमा और अनामिका के बीच छिद्र हो तो उस व्‍यक्ति के जीवन के मध्‍य भाग में धन की कमी रहती है। अगर किसी व्‍यक्ति की अनामिका और कनिष्‍ठा के बीच छिद्र हो तो ऐसे व्‍यक्ति को बुढ़ापे में निर्धनता का सामना करना पड़ता है।यह पढ़ें: हाथों की ये रेखाएं देखकर जानें कि आपके वैवाहिक जीवन में प्‍यार रहेगा या नहींयह भी जान सकते हैं उंगलियों सेरेखाओं की तरह ही उंगलियां भी व्‍यक्ति के व्‍यवहार के बारे में बताती हैं। अगर किसी की कनिष्‍ठा उंगली छोटी हो या फिर टेड़ी-मेड़ी हो तो वह व्‍यक्ति बेईमान प्रवृत्ति का माना जाता है। वहीं अगर किसी की सारी उंगलियां लंबी और पतली हों तो उसे चतुर और नीतिज्ञ माना जाता है। हस्‍तरेखा विज्ञान कहता है कि अगर किसी व्‍यक्ति उंगलियां छोटी हों तो वह अधिक समझदार होता है।यह पढ़ें : यदि आपकी हथेली पर भी वर्ग का निशान है, तो जान लें ये जरूरी बातें


Source: Navbharat Times June 30, 2019 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */